मुजफ्फरपुर : छपरा-टाटा एक्सप्रेस (18182) के रिजर्वेशन चार्ट में गड़बड़ी होने के कारण शुक्रवार शाम यात्रियों ने हंगामा किया.आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर एसी व स्लीपर कोच में जो बर्थ मिले थे. रेलवे की तरफ से तैयार फाइनल रिजर्वेशन चार्ट में बर्थ बदल दिया गया था. वैशाली के इंद्रमणि ने बताया कि ऑनलाइन टिकट लेने पर उन्हें एस-वन में 68 नंबर सीट मिला, लेकिन चार्ट में एस-थ्री में 48 नंबर बर्थ दर्ज था. 68 नंबर पर दूसरे व्यक्ति के नाम था.
इसमें सबसे ज्यादा परेशानी हाजीपुर व मुजफ्फरपुर जंक्शन से टिकट बुक कराएं यात्रियों को हुई. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण परेशानी हुई. शिकायत मिलने पर बरौनी में ट्रेन को रोक सभी यात्रियों को सीट दी गयी. उन्होंने सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम को जांच का निर्देश दिया है.