विभागीय टीम तैयार, एक साथ कई जिलों में चलेगा अभियान
Advertisement
आय छुपानेवालों का सर्वे करेगा इनकम टैक्स
विभागीय टीम तैयार, एक साथ कई जिलों में चलेगा अभियान मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स गलत रिटर्न भर कर आय छुपाने वालों के यहां सर्वे करेगा. विभाग ने इसके लिए विभिन्न जिलों के अधिकारियों की टीम बनायी है. ऐसे लोगों की सूची बनायी गयी है, जिन्होंने गलत रिटर्न भर कर आय छुपायी है. विभाग की ओर […]
मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स गलत रिटर्न भर कर आय छुपाने वालों के यहां सर्वे करेगा. विभाग ने इसके लिए विभिन्न जिलों के अधिकारियों की टीम बनायी है. ऐसे लोगों की सूची बनायी गयी है, जिन्होंने गलत रिटर्न भर कर आय छुपायी है. विभाग की ओर से पहले इन्हें नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब नहीं आने पर अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो ऐसे लोगों के यहां एक साथ सर्वे किया जायेगा. मुजफ्फरपुर क्षेत्र वन व टू के तहत आने वाले मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, छपरा, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी में कार्रवाई की जायेगी.
अग्रिम कर नहीं किया था जमा : विभाग की ओर से लोगों को अग्रिम कर जमा करने के लिए 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन कई लोगों ने अग्रिम कर जमा नहीं किया. अब विभाग ऐसे लोगों की सूची बना कर सर्वे की तैयारी में है. अधिकारियों की मानें, तो जीएसटी लागू होने के बाद कारोबारियों के लिए वास्तविक व्यवसाय का टर्नओवर छुपाना
मुश्किल है.
विभाग को सभी कारोबारियों के सालाना कारोबार की जानकारी है. विभागीय नोटिस के बाद भी जो उदासीन बने रहे, उनके यहां सर्वे कर पिछले पांच वर्षों के रिटर्न की जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement