मुजफ्फरपुर: इस वर्ष जिले से हज करने के लिए 341 व्यक्ति मक्का जायेंगे, जिसमें 198 पुरुष व 143 महिलाएं होंगी. हज कमेटी ने इसकी सूचना जारी कर दी है. हज के लिए निबंधित लोगों को एडवांस जमा करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिया गया है. हज पर जाने वाले अजीजिया व ग्रीन कैटेगरी के लोगों को अग्रिम किराया मद में 81 हजार एसबीआइ के ब्रांच में जमा करना है. हज यात्र की शुरुआत 27 अगस्त से होगी.
जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि पिछले वर्ष भी जिले से 341 लोग हज पर गये थे. उन्होंने कहा कि सूबे में हज पर जाने वालों के लिए 11 हजार 817 लोगों का कोटा निर्धारित है. लेकिन हर बार काफी कम संख्या में लोग हज पर जाते हैं. इस बार सूबे से 6666 ही हज करने जायेंगे. लोगों की संख्या कम होने पर यहां का कोटा दूसरे राज्य को दे दिया जाता है.
जून में प्रशिक्षण
हज पर जाने वाले लोगों का प्रशिक्षण जून के प्रथम सप्ताह में होगा. हाजी मो नूर ने कहा कि रमजान 29 जून से शुरू होने जा रहा है. उससे पहले हज यात्रियों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि एडवांस जमा करने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बैंक का एकाउंट नंबर जारी कर दिया है. हज यात्रियों को पहले एडवांस जमा करना है.