मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के लशगरीपुर निवासी ऋषभ राज उर्फ मोहन राज ने पत्नी की बीमारी का बहाना कर नई बाजार निवासी मो शब्बीर से दस लाख रुपये की ठगी कर ली. नगद पैसे के एवज में उसने चेक दिया. लेकिन बैंक में जमा कर पर चेक बाउंस हो गया. थक हार कर मो शब्बीर ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार,मो शब्बीर नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में रहते है. उनका कहना था कि 10 फरवरी को ऋषभ राज उनके घर पर आ कर बोला कि उसकी पत्नी का किडनी फेल हो जाने से जीवन-मौत के बीच झूल रही है.
वह दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अस्पताल में भरती है. 15 फरवरी को किडनी प्रत्यारोपण कराना है, इसलिए उसे दस लाख रुपया चाहिए. उसने एक माह के अंदर पैसे वापस करने की बात कही. मो शब्बीर का कहना था कि ऋषभ राज के माध्यम से उसने सदातपुर की जमीन बेची थी, इसलिए संबंध काफी अच्छा था.
उसकी बातों पर यकीन पर 11 फरवरी को ही अपने आवास पर सुबह आठ बजे दस लाख रुपया नगद दे दिया. इस एवज में ऋषभ ने बैंक ऑफ बड़ौदा पहाड़पुर शाखा (चेक नंबर-536587) का 10 मार्च की तिथि अंकित कर चेक दे दिया. तिथि पूरी हो जाने पर जब मो शब्बीर ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अपने बचत खाता में चेक जमा किया, लेकिन खाता में पैसा नहीं होने से चेक बाउंस हो गया. मो शब्बीर ने चेक बाउंस होने के बाद छानबीन की तो पता चला कि ऋषभ राज ने पत्नी के किडनी प्रत्यारोपण का बहाना कर छल पूर्वक दस लाख रुपये की राशि ले ली. उसकी पत्नी को कोई बीमारी नहीं थी. उसका दिल्ली में इलाज भी नहीं चल रहा था. 25 मार्च को अधिवक्ता के माध्यम से कानूनी नोटिस भी भेजी गयी. नोटिस मिलने के बाद 22 अप्रैल को ऋषभ राज व उसका भाई आलोक राव उनके घर पर आकर धमकी देने लगा. उसने पिस्टल दिखा कर गोली से छलनी करने की धमकी दी. धमकी मिलने के बाद मो शब्बीर ने गुरुवार को नगर थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ ठगी व धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.