19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्सल कोच में लोड की मछली, दुर्गंध से सप्तक्रांति 55 मिनट लेट, गार्ड निलंबित

मुजफ्फरपुर: पार्सल काेच में लोड सूखी मछली से दुर्गंध निकलने के कारण मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) मंगलवार को 55 मिनट विलंब से खुली. ट्रेन का दोपहर 12.35 बजे खुलने का समय है, लेकिन ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे खुली. इससे यात्रियों ने जंक्शन पर हंगामा किया. बाद में मौके पर पहुंचे रेलवे […]

मुजफ्फरपुर: पार्सल काेच में लोड सूखी मछली से दुर्गंध निकलने के कारण मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12557) मंगलवार को 55 मिनट विलंब से खुली. ट्रेन का दोपहर 12.35 बजे खुलने का समय है, लेकिन ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे खुली. इससे यात्रियों ने जंक्शन पर हंगामा किया. बाद में मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने गार्ड वीके चौधरी को दोषी ठहराते हुए कंट्रोल रूम को रिपोर्ट कर दी. इसके बाद सोनपुर मंडल के सीनियर डीओएम ने गार्ड को निलंबित कर दिया. वीके चौधरी समस्तीपुर मंडल के गार्ड हैं. उनकी जगह पर समस्तीपुर मंडल के ही शशि कुमार सिंह की ड्यूटी लगायी गयी. इसके बाद ट्रेन को दोपहर डेढ़ बजे जंक्शन से रवाना किया गया.
इधर, सीनियर डीओएम ने पार्सल कोच में दुर्गंध मार रही सूखी मछली लोड करने व फिर ट्रेन के विलंब होने के मामले में कई स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही पकड़ी है. कॉमर्शियल विभाग को दोषी करार देते हुए उन्होंने पूर्व मध्य रेल के सीसीएम व सीपीटीम को भी पत्र लिख मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
ट्रेन नहीं ले जाने पर गार्ड पर गिरी गाज
गार्ड बोगी से सटे पार्सल कोच में कॉमर्शियल विभाग ने सूखी मछली का कैरेट लोड कर दिया था. यात्रियों ने इसकी शिकायत गार्ड वीके चौधरी से की. उन्होंने कॉमर्शियल विभाग को सूखी मछली के दुर्गंध से अवगत कराते हुए पार्सल बोगी से मछली का कैरेट उतारने को कहा. हालांकि,
कॉमर्शियल विभाग ने इससे इनकार कर दिया. तब गार्ड वीके चौधरी ने भी ट्रेन ले जाने से हाथ खड़ा कर दिये.
उन्होंने कहा कि जिस तरह की दुर्गंध निकल रही है. इसमें वे ट्रेन नहीं ले जा सकते हैं. रास्ते में वे खुद बीमार हो जायेंगे. पार्सल कोच से सटे महिला कोच में भी यात्री बीमार हो जायेंगे.
गुजरात से लखनऊ के लिए बुक थी मछली : सूखी मछली गुजरात से लखनऊ के लिए बुक किया गया था. जिस ट्रेन से मछली की बुकिंग हुई, वह ट्रेन लखनऊ होकर मुजफ्फरपुर आती है. हालांकि, लखनऊ स्टेशन पर काॅमर्शियल विभाग के कर्मचारियों ने बुकिंग मछली के कैरेट को नहीं उतारा. नतीजा रविवार से ही मछली जंक्शन पर पड़ी थी. कुछ मछली के कैरेट को सोमवार को लखनऊ भेजा गया. शेष बच गये, जिसे मंगलवार को सप्तक्रांति से भेजा गया. हालांकि, इस बीच सूखी मछली होने के कारण उससे काफी दुर्गंध निकलने लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें