मुजफ्फरपुर : शहर के लिए जाम की समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. दिन प्रतिदिन यह समस्या गहराती जा रही है. लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इसका निदान नहीं किया जा सका. ऑटो की बढ़ती संख्या व अतिक्रमण जाम का कारण तो है ही, इसकेे अलावा शहर की मुख्य सड़कों पर बना कूड़ा डंपिंग प्वाइंट भी जाम का एक प्रमुख कारण बन गया है.
समय से कूड़ा उठाव नहीं होने के कारण हमेशा इन जगहों पर जाम की समस्या बनी रहती है. इसको लेकर वरीय अधिकारियों ने कई बार आदेश जारी किया कि शहर में कूड़ा उठाव नौ बजे से पूर्व कर लेना है.
इसके साथ ही नौ बजे के बाद लोग कूड़ा सड़क पर नहीं फेंके इसकी निगरानी करे और जब लोग नहीं माने, तो जुर्माना करे. आदेश के बाद एक दो दिन सख्ती होती है और फिर उसके बाद स्थिति जस-की-तस हो जाती है. एक ओर शहर स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही जा रही है और दूसरी शहर की मुख्य सड़कों पर कूड़ा का डंपिंग प्वाइंट बना हुआ है. इस कारण जाम फंसता है. पहियों की चपेट में आने के बाद यह कूड़ा पूरे सड़क पर फैल जाता है. वहां आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है.