30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कच्ची-पक्की चौक पर पूरे दिन लगता है जाम

मुजफ्फरपुर : एनएच- 28 से शहर को जोड़ने वाली कच्ची- पक्की चौक पूरे दिन जाम के जद में रहती हैं. न तो यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रशासन की ओर से कोई दिशा निर्देश दिया गया हैं, और न ही पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी लगती है. आठ ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी की […]

मुजफ्फरपुर : एनएच- 28 से शहर को जोड़ने वाली कच्ची- पक्की चौक पूरे दिन जाम के जद में रहती हैं. न तो यहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रशासन की ओर से कोई दिशा निर्देश दिया गया हैं, और न ही पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी लगती है. आठ ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी की जगह पर दो से काम चलाया जा रहा हैं.

चौक के चारों ओर फुटपाथी दुकानदारों, अवैध ऑटो स्टैंड वालों ने कब्जा जमा रखा है. जिस कारण से रोजाना आम लोगों को जाम से दो चार होना पड़ता है. कभी- कभी बड़ी गाड़ियां एक दूसरे को ओवरटेक करने व गलत रूट में प्रवेश करने से जाम की स्थिति उत्पन्न कर देती हैं. शहर का प्रमुख चौराहा होने के कारण यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. लेकिन, ट्रैफिक बेपटरी होने कारण उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.
समस्तीपुर व जिले के पूर्वी प्रखंड के लोगों को शहर में प्रवेश के लिए कच्ची- पक्की चौक प्रमुख चौराहा है. यहां अतरदह, रामदयालु नगर होते हुए लोग शहर में प्रवेश करते हैं. कच्ची- पक्की चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने के बाद आरडीएस कॉलेज तक वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. अगर जाम में फंस गये तो आपका 40- 50 मिनट तक बर्बाद हो सकता है.
एनएच 28 से शहर को जोड़नेवाली सड़क पर हर जगह अतिक्रमण
मो. चांद: चौक पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण जाम लगते हैं. मार्केट से अगर छोटी गाड़ियां निकलती हैं, तो चौक पर बड़े वाहनों की ओवरटेकिंग में फंस कर जाम लगा देते हैं. जाम के पीछे आम लोग भी कम जिम्मेवार नहीं हैं.
प्रिंस कुमार : आठ ट्रैफिक पुलिस की जरूरत है, मगर दो की ड्यूटी लगी रहती है. कभी- कभी तो एक भी जवान नजर नहीं आता है.
सुनील कुमार : जाम के पीछे चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड का होना है. सभी आधा चौराहा को छेंके रहते हैं. बाकी बचे जगहों पर अवैध दुकानदारों का कब्जा है. इस वजह
से रोजाना जाम में फंसता हूं.
संतोष साह : प्रमुख चौराहा होने के बावजूद जाम से निजात दिलाने के लिए कोई पुख्ता उपाय नहीं किया गया है. ट्रैफिक जवान की संख्या काफी कम है, जो हैं भी उसे नियम का पता नहीं है.
इस वजह से हमेशा जाम की जद में सड़क रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें