मुजफ्फरपुर : शहर में लगे 26 सबमर्सिबल (मिनी पंप) में बिजली कनेक्शन करने की कवायद शुरू हो गयी है. ये सभी पंप नगर निगम की ओर से छह माह पहले लगाये गये थे. इनमें से अधिकतर पंप इन दिनों चालू हैं. पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन एस्सेल के यहां बिजली कनेक्शन के लिए नगर निगम ने गुरुवार को आवेदन जमा किया. आश्चर्य की बात है कि शहर में 50 से अधिक सबमर्सिबल लगे हैं, लेकिन निगम के रिकॉर्ड में मात्र 26 सबमर्सिबल का ही जिक्र है.
Advertisement
छह महीना पहले लगा पंप, अब बिजली के लिए आवेदन
मुजफ्फरपुर : शहर में लगे 26 सबमर्सिबल (मिनी पंप) में बिजली कनेक्शन करने की कवायद शुरू हो गयी है. ये सभी पंप नगर निगम की ओर से छह माह पहले लगाये गये थे. इनमें से अधिकतर पंप इन दिनों चालू हैं. पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन एस्सेल के यहां बिजली कनेक्शन के लिए […]
निगम सूत्र बताते हैं कि इन 26 के अलावा जो पंप लगाये गये हैं, वे सभी चालू हैं. अब सवाल उठता है कि क्या इन पंपों को बिजली चोरी कर चालू किया गया है. हालांकि, सच्चाई तो एस्सेल की ओर से जांच करने के बाद ही सामने आ सकती है.
बकाया राशि होने पर एस्सेल ने खड़े कर दिये थे हाथ. नगर निगम में एस्सेल का 14 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. दूसरी ओर, निगम भी एस्सेल पर दो अरब से अधिक होल्डिंग टैक्स बकाया होने का दावा ठोंक रखा है. एक-दूसरे के यहां बकाया राशि होने के कारण लंबे समय से विवाद है. इसी बीच निगमकर्मी कई महीने से सबमर्सिबल पंप में कनेक्शन देने के लिए एस्सेल के पास दौड़ रहे थे, लेकिन एस्सेल बकाया भुगतान नहीं होने के कारण कनेक्शन देने में हाथ खड़ा कर रहा है. इसकी भनक जब नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन को लगी, तो उन्होंने खुद पहल कर निगम के रिकॉर्ड में दर्ज 26 सबमर्सिबल में कनेक्शन करने पर एस्सेल को राजी कर लिया.
पैसे के लिए दिनभर जमे थे एस्सेलकर्मी
इधर, एस्सेलकर्मी शनिवार की देर शाम तक नगर निगम में जमे हुए थे. अकाउंट सेक्शन से लेकर नगर आयुक्त के चैंबर तक बार-बार कर्मी बकाया के लिए चक्कर काट रहे थे. हालांकि, देर शाम तक एस्सेल को नगर निगम की ओर से राशि भुगतान के लिए चेक नहीं काटा गया है.
निगम पर करीब 14 करोड़ रुपये बकाया है. इसके लिए लगातार निगम से पत्राचार जारी है. ऐसे हमारे पास कनेक्शन के लिए आवेदन आया है. दो दिन पहले हमने 26 सबमर्सिबल पंप में कनेक्शन देने के लिए निर्देश दे दिया है.
तारिक खान, बिजनेस हेड, एस्सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement