28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्ड डायरिया से बच्ची की गयी जान, सात भर्ती

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में शनिवार की दोपहर इलाज को पहुंची बच्ची को डॉक्टर ने कुछ देर के बाद ही मृत घोषित कर दिया. वह कोल्ड डायरिया से पीड़ित थी. मृत बच्ची औराई थाना के बनबासरपुर गांव निवासी मिथिलेश राय की 14 माह की पुत्री पुष्पा कुमारी थी. उधर, अस्पताल में दो महिला सहित पांच बच्चे को […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में शनिवार की दोपहर इलाज को पहुंची बच्ची को डॉक्टर ने कुछ देर के बाद ही मृत घोषित कर दिया. वह कोल्ड डायरिया से पीड़ित थी. मृत बच्ची औराई थाना के बनबासरपुर गांव निवासी मिथिलेश राय की 14 माह की पुत्री पुष्पा कुमारी थी. उधर, अस्पताल में दो महिला सहित पांच बच्चे को कोल्ड डायरिया से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया है.

इसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. उपाधीक्षक डॉ सुनील शाही ने बताया कि मेडिसिन व पेडियाट्रिक विभाग के डॉक्टर को अलर्ट किया गया है. कोल्ड डायरिया से निपटने के लिए अस्पताल में भरपूर दवा भी उपलब्ध है. एसकेएमसीएच की आेपीडी में मरीजों का तांता लगा रहता है. शनिवार की ओपीडी में महज 123 ही नये मरीज आये. इसमें से अधिक मेडिसिन व गायनिक के मरीज थे.

बच्चों व बुजुर्गों पर असर
डॉक्टर सरोज मिश्रा ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण नमी बढ़ जाती है. इससे इंफेक्शन का खतरा अधिक हो जाता है. बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं. ठंड के बढ़ने के साथ बच्चों में कोल्ड डायरिया, निमोनिया, एलर्जीक, ब्रांकाइटिस, सर्दी, बुखार, खांसी, त्वचा रोग जैसी बीमारी हो जाती है. ठंड का असर वृद्ध लोगों पर भी देखा जाता है. इनमें जोड़ों में दर्द, पेट की खराबी, दमा, एलर्जी, त्वचा रोग, सर्दी, खासी जैसी बीमारियां होने लगती है. मौसम में निमोनिया की वैक्टिरिया एक्टिव हो जाते हैं. दिन के वक्त घर की खिड़की को खोल कर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें