तंग आकर उसके पति नीरज को दस लाख रुपये 2015 में दिये. नीरज शराब का आदी था. शराबबंदी के बाद से ही वह शराब पीने लगा. रुपये खत्म होने पर वह फिर से बहन को शराब का व्यवसाय करने के लिए मैके से रुपये लाने का दबाव देने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा. सास-ससुर भी प्रताड़ित करते थे.
Advertisement
शराब के धंधे के लिए पति ने मांगे थे पैसे, प्रताड़ना से तंग आकर खुद को लगायी आग
मुजफ्फरपुर: शराब का व्यवसाय करने के लिए मायके से जबरन रुपये लाने का दबाव देने पर अतरदह मोहल्ला की माला कुमारी ने शुक्रवार रात खुद को आग लगा ली. गंभीर स्थिति में उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके भाई विजय कुमार ने बहनोई नीरज व उसके सास-ससुर के खिलाफ अहियापुर […]
मुजफ्फरपुर: शराब का व्यवसाय करने के लिए मायके से जबरन रुपये लाने का दबाव देने पर अतरदह मोहल्ला की माला कुमारी ने शुक्रवार रात खुद को आग लगा ली. गंभीर स्थिति में उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके भाई विजय कुमार ने बहनोई नीरज व उसके सास-ससुर के खिलाफ अहियापुर पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि माला जब मिट्टी तेल शरीर पर डाल रही थी, तो पति, सास, ससुर मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. खुद सास ने उसे आग लगाने के लिए माचिस दे दी. आग की लपट देख पड़ोसी मौके पर जुट गये. डॉक्टर ने उसके 90 प्रतिशत जलने की जानकारी दी है.
शराबबंदी के बाद भी पीता था शराब : विजय कुमार ने कहा कि वह मनियारी के बलड़िया गांव का है. 2013 में उसकी बहन की शादी सकरा थाना के रामनगर निवासी नीरज कुमार सिंह हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप सात लाख रुपये दिये थे. नीरज अतरदह मोहल्ले में रहता है. शादी के कुछ दिन बाद कार व पांच लाख रुपये व्यवसाय करने के लिए मांगा. इसके लिए बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा.
तंग आकर उसके पति नीरज को दस लाख रुपये 2015 में दिये. नीरज शराब का आदी था. शराबबंदी के बाद से ही वह शराब पीने लगा. रुपये खत्म होने पर वह फिर से बहन को शराब का व्यवसाय करने के लिए मैके से रुपये लाने का दबाव देने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा. सास-ससुर भी प्रताड़ित करते थे.
ससुर ने पुलिस से छीन कर फाड़ी बयान की कॉपी
माला के ससुर अशोक सिंह ने अपने खिलाफ बयान दर्ज होता देख पुलिस से बयान की कॉपी छीन कर फाड़ दी और हंगामा करने लगा. पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. हंगामा होते देख पुलिस ने बाद में बयान लेने की बात बतायी. इसके बाद महिला के भाई को अलग कर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया. थाने के जमादार डी उपाध्याय ने बताया कि बयान दर्ज कर लिया गया है. महिला के ससुर ने बयान की एक कॉपी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद बयान की दूसरी कॉपी तैयार की गयी है. बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement