Advertisement
बीबी कॉलेजिएट स्कूल की बिजली काटी
मुजफ्फरपुर: बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली कंपनी एस्सेल ने शनिवार को माेतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट स्कूल की बिजली काट दी. इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक 32 निजी कंपनियों के मोबाइल टावर की बिजली काटी गयी. इसका असर मोबाइल के नेटवर्क भी पड़ा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एस्सेल […]
मुजफ्फरपुर: बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली कंपनी एस्सेल ने शनिवार को माेतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट स्कूल की बिजली काट दी. इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक 32 निजी कंपनियों के मोबाइल टावर की बिजली काटी गयी. इसका असर मोबाइल के नेटवर्क भी पड़ा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एस्सेल प्रबंधन का कहना है कि हर माह करीब छह से सात करोड़ की बिजली चोरी हो रही है. इससे सरकार के राजस्व को क्षति पहुंच रही है. कई बार नोटिस के बावजूद बिल नहीं देनेवालों की बिजली काटने का अभियान 15 दिनों तक जारी रहेगा.
कैंप लगा कर दिया 763 नया कनेक्शन : उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाकर बेला, कुढ़नी, नीरपुर, सीजीएम कोर्ट सहित अन्य जगहों पर कैंप लगाया गया. इसमें 763 नये उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया. तीन अन्य जगहों पर सभा आयोजन कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया. कम्प्यूमर कनेक्ट डे अभियान के तहत अधिकारियों की टीम ने विभिन्न क्षेत्र में उपभोक्ताओं के घर जाकर उनकी बिजली समस्या सुनी और उसका यथासंभव निदान भी किया. सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए बीते एक सप्ताह में कांटी, कटरा, खबरा, मड़वन पीएसएस का मेनटेनेंस कर आठ ब्रेकर बदले गये.
25 डैमेज पोल बदला गया, 15 डीटीआर सही हुए व तीन बैच कर्मियों को सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया.
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर कैंप लगाये जा रहे हैं और उन्हें जागरूक किया जा रहा है. समय पर बिल भुगतान नहीं होने से राजस्व को क्षति पहुंच रही है. इसको लेकर बकायेदारों की बिजली काटी जा रही है. उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करना हमारा एकमात्र लक्ष्य है.
मो तारिक खान, बिजनेस हेड, एस्सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement