30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दीघा ब्रिज हॉल्ट पर रुकेंगी पैसेंजर ट्रेनें

मुजफ्फरपुर : दीघा ब्रिज हॉल्ट का उद्घाटन होने के साथ पूर्व मध्य रेल ने शनिवार से यहां छह जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है. इनमें (55216/55217) मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है. इसके अलावा दीघा में बरौनी से पाटलिपुत्र जानेवाली पैसेंजर ट्रेन भी रुकेगी. दिसंबर में रद्द रहेंगी सद्भावना व हरिहर एक्सप्रेस .लखनऊ-सुल्तानपुर […]

मुजफ्फरपुर : दीघा ब्रिज हॉल्ट का उद्घाटन होने के साथ पूर्व मध्य रेल ने शनिवार से यहां छह जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है. इनमें (55216/55217) मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है. इसके अलावा दीघा में बरौनी से पाटलिपुत्र जानेवाली पैसेंजर ट्रेन भी रुकेगी.

दिसंबर में रद्द रहेंगी सद्भावना व हरिहर एक्सप्रेस .लखनऊ-सुल्तानपुर रेलखंड के हैदरगढ़-चौबीसी-अकबरगढ़ स्टेशनों के बीच नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 14 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन रद्द कर दिया गया है. दो जोड़ी ट्रेनें नियंत्रित कर चलायी जायेंगी. इनमें मुजफ्फरपुर से होकर गुजरनेवाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14007व 14008 एक दिसंबर व 30 नवंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह सद्भावना एक्सप्रेस 14015/14016 एक, तीन, चार व छह दिसंबर को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 14523/24 हरिहर एक्सप्रेस दो व चार दिसंबर को रद्द रहेगी. हरिहर एक्सप्रेस बरौनी-मुजफ्फरपुर-अंबाला कैंट-बरौनी तक चलती है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें