28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता पर जबरन दो लाख और 33 लाख का चेक लेने का आरोप

संवेदक के आवेदन पर ठेकेदार व अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज कमीशन की राशि के लिए घटना को अंजाम देने का आरोप मुजफ्फरपुर : पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता एसपी यादव और संवेदक शिवेश कुमार उर्फ राजू पर खबड़ा रोड निवासी ठेकेदार कृष्ण कुमार ठाकुर ने जबरन दो लाख रुपये और 33 लाख का चेक लेने का […]

संवेदक के आवेदन पर ठेकेदार व अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज

कमीशन की राशि के लिए घटना को अंजाम देने का आरोप
मुजफ्फरपुर : पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता एसपी यादव और संवेदक शिवेश कुमार उर्फ राजू पर खबड़ा रोड निवासी ठेकेदार कृष्ण कुमार ठाकुर ने जबरन दो लाख रुपये और 33 लाख का चेक लेने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के छानबीन कर रही है.
पुलिस को दिये गये आवेदन में कृष्ण कुमार ठाकुर ने कहा है कि 15 नवंबर की शाम पांच बजे वे पीएचइडी के डिवीजन कार्यालय में बैठे थे. वहां विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी यादव का एक आदमी पहुंचा और साहब के चेंबर में चलने को कहा.
वहां पहुंचा, तो पहले से सीतामढ़ी के मांची गांव निवासी संवेदक शिवेश कुमार उर्फ राजू हथियार के साथ लैस चार-पांच लोगों के साथ मौजूद था. कार्यालय कक्ष में पहुंचते ही एसई ने शिवेश के साथ हिसाब-किताब कर लेने को कहा. इनकार करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. जान मारने की धमकी देकर नकद दो लाख रुपये ले लिये. उक्त राशि को राजू को दिया, जिसे गिनती करने के बाद वह अपने जेब में रख लिया. इसके बाद 33 लाख का चेक काटने का दबाव दिया. खाते में राशि नहीं होने की बात कहने पर तीन-तीन लाख का 11 चेक जबरन कटवाया. चेक पर हस्ताक्षर करने के बाद एसई एसपी यादव उक्त चेक का मजमून एक सादे कागज पर बना रहे थे. उक्त मजमून पर भी जबरन हस्ताक्षर लिया गया. इसके बाद तबीयत खराब हो गयी. किसी तरह चिकित्सक के यहां पहुंच इलाज कराया. घटना के बाद एसई को दिये गये सभी 11 चेक पर स्टांप पेमेंट का आवेदन बैंक को दे दिया.
कमीशन की राशि नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
आवेदन में इस घटना के कारणों का जिक्र किया गया है. आरोपित ठेकेदार राजू को शिवेश ने दूर का संबंधी बताया है. कहा है कि दोनों पूर्व में एक साथ ठेकेदारी करते थे. पिछले माह अक्तूबर में एक डिजाइन का एप्रुवल लंबित होने को लेकर अधीक्षण अभियंता काफी नाराज हो गये थे. इसके लिए दो प्रतिशत कमीशन के तौर पर खर्च करने को कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें