28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज व तोगड़िया पर परिवाद दर्ज

मुजफ्फरपुरः भाजपा नेता गिरिराज सिंह व विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया पर कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया है. शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले एम राजू नैयर ने मामला दर्ज कराया है. सीजेएम कोर्ट में मामला दायर किया गया, जिसे सुनवाई के लिए सीजेएम ने उपखंड न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी की […]

मुजफ्फरपुरः भाजपा नेता गिरिराज सिंह व विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया पर कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया है. शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले एम राजू नैयर ने मामला दर्ज कराया है. सीजेएम कोर्ट में मामला दायर किया गया, जिसे सुनवाई के लिए सीजेएम ने उपखंड न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी की अदालत में भेज दिया है.

अपने आवेदन में एम राजू नैयर ने कहा है, गिरिराज सिंह व प्रवीण तोगड़िया ने हाल में जिस तरह के बयान दिये हैं. ये समाज के समुदायों के बीच दूरी बढ़ाना चाहते हैं. आवेदन में कहा गया है,

गिरिराज सिंह ने झारखंड के गोड्डा में कहा था, जो लोग भाजपा पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं, उन्हें चुनाव बाद भारत छोड़ कर पाकिस्तान जाना होगा. वहीं, प्रवीण तोगड़िया ने हिंदू बहुल इलाके में अल्पसंख्यक के मकान खरीदने को लेकर बयान दिया था. इन दोनों के बयान पर चुनाव आयोग ने भी सख्ती दिखायी है. गिरिराज की सभाओं पर रोक लग गयी है. उन पर झारखंड से लेकर बिहार में कई जगहों पर मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, प्रवीण तोगड़िया के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें