24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंखे से लटकता मिला शव, हत्या का आरोप, युवक की मौत पर बवाल

मुजफ्फरपुर: सदर थाने के सिद्धार्थपुरम लेन नंबर- 1 निवासी महिला प्रोफेसर डॉ मृगनालिनी उर्फ पूनम कुमारी के नौकर अजीत कुमार (19) की मौत पर रविवार को जमकर बवाल हुआ. उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज […]

मुजफ्फरपुर: सदर थाने के सिद्धार्थपुरम लेन नंबर- 1 निवासी महिला प्रोफेसर डॉ मृगनालिनी उर्फ पूनम कुमारी के नौकर अजीत कुमार (19) की मौत पर रविवार को जमकर बवाल हुआ. उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
इधर, मौत की सूचना पर पारू थाने के मोगरहियां से पहुंचे अजीत के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर प्रोफेसर के घर पर पहुंच गये. उनपर हत्या कर शव को टांगने का आरोप लगा जम कर हंगामा किया. शव को बीच सड़क पर रख छह घंटे तक प्रदर्शन किया. तीन घंटे तक पटना-मुजफ्फरपुर एनएच-77 जाम रहा. इस दौरान उपद्रवियों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की.

कई राहगीरों को पीट दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची सदर, ब्रह्मपुरा, काजीमोहम्मदपुर, विश्वविद्यालय समेत पांच थानों की पुलिस पहुंची, लेकिन कार्रवाई से बचती रही. पौने नौ बजे के करीब मोगरहियां पंचायत के मुखिया व सरपंच मौके पर पहुंचे. उनके समझाने के बाद मामला शांत हुआ. देर रात मृतका की मां राजकुमारी देवी ने सदर थाने में प्रोफेसर पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. थानेदार मो सुजाउद्दीन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

शादी टूटने से था परेशान
महिला प्रोफेसर का कहना था कि अजीत उनके बेटे की तरह था. आठ साल से उसे कोई तकलीफ नहीं होने दी. इधर, पिछले कुछ दिनों से शादी टूटने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान लग रहा था. उसको कई बार समझाने का प्रयास किया कि अच्छी जगह उसकी शादी करा देगी. लेकिन वह समझ नहीं पाया.
छात्राओं से की छेड़खानी, साइकिल की हवा निकाली
रामदयालु नगर से कोचिंग कर लौट रही दो छात्राओं से आधा दर्जन की संख्या में उपद्रवियों ने छेड़खानी की. उनकी साइकिल की हवा निकाल दी. वहां मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि ने किसी तरह से दोनों छात्राअों को भीड़ से निकाल कर घर भेजा .
प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का है. परिजनों ने प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उपद्रवियों की भी वीडियो फुटेज से पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
उपेंद्र नाथ वर्मा, सिटी एसपी
राहगीरों को दौड़ा कर पीटा
भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. रामदयालु मोड़ से भिखनपुरा मोड़ तक राहगीरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. एक्सयूवी गाड़ी से पटना जा रहे एक परिवार पर हमला कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया. तीन ऑटो, दो बाइक व एक बस में तोड़फोड़ की. दो बाइक सवारों की चाबी लेकर भी भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें