Advertisement
लगेगी गांधी, गोखले व कुंजरू की कांस्य प्रतिमा
मुजफ्फरपुर: तिलकमैदान स्थित हृदयस्थली में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा लगेगी. उनके बगल में गोपालकृष्ण गोखले व हृदयनाथ कुंजरू की भी प्रतिमा होगी. राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसके अलावा एलएस कॉलेज परिसर स्थित गांधी कूप पर गांधी की बैठ कर स्नान करती कांस्य की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को भी […]
मुजफ्फरपुर: तिलकमैदान स्थित हृदयस्थली में महात्मा गांधी की कांस्य की प्रतिमा लगेगी. उनके बगल में गोपालकृष्ण गोखले व हृदयनाथ कुंजरू की भी प्रतिमा होगी. राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसके अलावा एलएस कॉलेज परिसर स्थित गांधी कूप पर गांधी की बैठ कर स्नान करती कांस्य की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव को भी आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है. चारों प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई पांच से छह फुट होगी. इसकी लागत अधिकतम 10 लाख होगी. मार्च 2018 तक प्रतिमा स्थापित कर दी जायेगी.
बीते दो नवंबर को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के डीएम के साथ गांधी की ‘यादों’ को संजोने के लिए चर्चा की थी. उसमें मुजफ्फरपुर डीएम ने कुल आधा दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे थे. कुंजरू सर्वेंट ऑफ इंडिया सोसाइटी के अध्यक्ष थे. महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा में भी उनका जिक्र किया है.
बनेगा 2000 सीट वाला नया ऑडिटोरियम : राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व बेतिया में 2000 सीटों वाला ऑडिटोरियम बनाने का भी फैसला लिया है. प्रमंडलीय आयुक्त व संबंधित जिलों के डीएम को इसके लिए डीपीआर तैयार कराने का निर्देश दिया गया है. ऑडिटोरियम के निर्माण पर होने वाला खर्च शिक्षा विभाग वहन करेगा. यदि जिले की बात करें तो यहां मिठनपुरा में एक ऑडिटोरियम है, जो नगर निगम के अधीन है. यहां 800 लोगों के बैठने की क्षमता है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने एक हजार सीट की क्षमता वाले ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए पहल शुरू की थी. इसके लिए सिकंदरपुर में एक एकड़ जमीन भी चिह्नित हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement