मुजफ्फरपुरः रिमांड होम की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर मंगलवार को डीएम अनुपम कुमार हाइकोर्ट में उपस्थित हुए. उनसे पूछा गया कि बार-बार रिमांड होम से बाल कैदी क्यों फरार हो रहे हैं.
अगर पर्यवेक्षण गृह में कहीं से कमी है, तो उसमें सुधार किया जाये. कोर्ट ने डीएम व एसएसपी को दो दिन के अंदर रिमांड होम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किन-किन स्तर पर की जा सकती है, उसका पूरा खाका तैयार कर गुरुवार को जवाब मांगा है. कोर्ट का यह भी कहना था कि अगर पर्यवेक्षण गृह के निर्माण में गड़बड़ी थी, तो भवन का अधिग्रहण क्यों किया गया. इसके पूर्व सोमवार को जिले के एसएसपी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक एसएन त्रिपाठी, रिमांड होम अधीक्षक धर्मेद्र कुमार भी कोर्ट में पेश हुए थे.