मुजफ्फरपुर : अमृतसर से दरभंगा जानेवाली जननायक एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मारपीट की घटना हुई. विवाद निचले सीट पर बैठी एक महिला के सिर पर ऊपर की सीट पर रखी सिलाई मशीन के गिर जाने के कारण शुरू हुई.
Advertisement
जननायक में मारपीट महिला का सिर फूटा
मुजफ्फरपुर : अमृतसर से दरभंगा जानेवाली जननायक एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मारपीट की घटना हुई. विवाद निचले सीट पर बैठी एक महिला के सिर पर ऊपर की सीट पर रखी सिलाई मशीन के गिर जाने के कारण शुरू हुई. सिलाई मशीन गिरने से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहनेवाली महिला नसीमा बानो का सिर […]
सिलाई मशीन गिरने से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहनेवाली महिला नसीमा बानो का सिर फूट गया. इसके बाद परिजनों ने जिस यात्री की सिलाई मशीन थी, उससे मारपीट शुरू कर दी. दूसरे गुट के यात्री सीतामढ़ी के रहनेवाले थे. ट्रेन के जंक्शन पहुंचने पर जख्मी महिला का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. हालांकि, शिकायत नहीं मिलने के कारण पुलिस ने मामला नहीं दर्ज की है.
अवध-असम व सरयू-यमुना रद्द, लिच्छवी दस घंटे लेट : ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं. अवध असम एक्सप्रेस (15910) शुक्रवार को रद्द रही. इसके अलावा जयनगर से अमृतसर जानेवाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस भी रद्द रही. ये दोनों ट्रेनें काफी विलंब से चल रही थीं.
इधर, सीतामढ़ी से दिल्ली जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से चली. अमृतसर से कटिहार जानेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटे, ग्वालियर-बरौनी मेल पांच घंटे, साबरमती एक्सप्रेस दो घंटे, रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस पांच घंटे व दिल्ली से दरभंगा जानेवाली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस डाउन चार घंटे विलंब से चली. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शौचालय कब्जा होने पर पवन एक्सप्रेस में भिड़े
दरभंगा से लोकमान्य तिलक जानेवाली पवन एक्सप्रेस में अधिक भीड़ होने के कारण यात्री आपस में उलझ गये. सामान्य कोच के शौचालय में भी यात्री कब्जा जमाये हुए थे. एक यात्री जब शौचालय गया और उसे खाली करने को कहा, लेकिन कब्जा जमाये यात्रियों ने खाली नहीं किया. इस पर वे लोग आपस में भिड़ गये. हालांकि, अन्य यात्रियों ने हस्तक्षेप कर विवाद को सुलझा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement