Advertisement
हत्यारों की गिरफ्तारी काे जिला जज ने लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी के पेशकार ओबेदुल्लाह जावेद अख्तर के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने के मामले को वहां के व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ आक्रोशित है. संघ ने इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को आवेदन दिया है. जिला जज ने […]
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी के पेशकार ओबेदुल्लाह जावेद अख्तर के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने के मामले को वहां के व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ आक्रोशित है. संघ ने इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को आवेदन दिया है. जिला जज ने इस मामले में शामिल अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसएसपी विवेक कुमार को पत्र लिखा है. एसएसपी ने सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को इस मामले में शामिल अपराधियों का सत्यापन कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया है.
हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कर्मचारी संघ ने की बैठक : पेशकार जावेद हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह और तारकेश्वर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में घटना के ढाई माह बाद भी इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. साथ ही इसके लिए जिला जज को आवेदन देने का निर्णय लिया गया.
बैठक के बाद समस्तीपुर जिला जज को आवेदन देकर पेशकार हत्याकांड में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर एसएसपी को निर्देश देने का आग्रह किया. साथ ही इस आशय की जानकारी उच्च न्यायालय को भी देने का अनुरोध किया. कर्मचारी संघ के आग्रह के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एसएसपी को पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement