22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला जख्मी, बाइक सवार को बंधक बना कर पीटा

मुजफ्फरपुर : सड़क पर बाइक स्टंट करते हुए रेस लगानेवाले युवकों से क्लब रोड के राहगीर परेशान है. बाइक सवार युवकों के इस खेल से कई जख्मी हो चुके हैं. रविवार को मिठनपुरा चौक पर बाइक रेसिंग के साथ-साथ बीच सड़क पर स्टंट कर रहे युवकों ने सड़क पार कर रही एक महिला को ठोकर […]

मुजफ्फरपुर : सड़क पर बाइक स्टंट करते हुए रेस लगानेवाले युवकों से क्लब रोड के राहगीर परेशान है. बाइक सवार युवकों के इस खेल से कई जख्मी हो चुके हैं. रविवार को मिठनपुरा चौक पर बाइक रेसिंग के साथ-साथ बीच सड़क पर स्टंट कर रहे युवकों ने सड़क पार कर रही एक महिला को ठोकर मार दी. इस घटना में वह घायल हो गयी. बाइक सवार युवक भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. घायल महिला के शोर मचाने पर वहां जुटे स्थानीय लोगों ने आरोपित बाइक सवार को दबोच लिया.

बंधक बना कर जम कर धुनाई की. महिला को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज कराने के बाद घायल महिला अपने घर चली गयी. उन्होंने इस घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इस बीच बाइक सवार युवक के माफी मांगने और दोबारा इस तरह की गलती नहीं करने के वायदे पर लोगों ने मुक्त कर दिया.

रविवार की दोपहर मिठनपुरा इलाके में 50 से अधिक संख्या में बाइक सवार युवक काफी देर से उत्पात मचा रहे थे. इस दौरान वे सड़क पर बाइक स्टंट व रेस लगा एक दूसरे को मात देने की कोशिश कर रहे थे. मिठनपुरा चौक से क्लब रोड तक बाईकर्स के इस उत्पात पर किसी ने लगाम लगाने की कोशिश नहीं की. इस दौरान महिलाओं और छात्रों के साथ बदतमीजी भी की गयी. स्थानीय लोगों ने इस आशय की सूचना पुलिस को भी दी. लेकिन पुलिस ने किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

इसी बीच बाजार से शॉपिंग कर अपनी बच्ची के साथ लौट रही बेला इलाके की एक महिला को बाइकर्स ने ठोकर मार दी. इस घटना में महिला और उसकी बच्ची घायल हो गयी. महिला के घायल होने के बाद लोग एकजुट हुए और उक्त बाइक सवार को पकड़ पिटायी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड में बाइकर्स आये दिन उत्पात मचाते रहते हैं. पुलिस को सूचना दी जाती है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ बाइकर्स इस सड़क से आवागमन करनेवाले राहगीर के साथ ही स्कूल-कॉलेज जाने-आनेवाली छात्राओं का जीना दूभर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें