मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के सटे 2.25 करोड़ की जमीन बेच कर फरार हुई रंजना भादुड़ी को टैक्स नहीं चुकाने पर आयकर विभाग तलाश कर रही है. इंस्पेक्टर रॉय राजेश कुमार ने उन्हें नोटिस भेज कर 276 सीसी के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. 2013-2014 में उन्होंने एक राजनेता को करोड़ों की जमीन बेची थी. लेकिन कोई रिटर्न दाखिल नहीं किया. सितंबर माह में भी उन्हें उपस्थित होने की नोटिस जारी की गयी थी. लेकिन अब आयकर विभाग ने रंजना को तलाशने के लिए जिला पुलिस की मदद मांगी है. जांच में पता चला है कि वह झारखंड में अपनी बेटी के पास रह रहीं है.
Advertisement
Rs 2.25 करोड़ की जमीन बेच फरार रंजना भादुड़ी को खोज रही आईटी
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के सटे 2.25 करोड़ की जमीन बेच कर फरार हुई रंजना भादुड़ी को टैक्स नहीं चुकाने पर आयकर विभाग तलाश कर रही है. इंस्पेक्टर रॉय राजेश कुमार ने उन्हें नोटिस भेज कर 276 सीसी के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. 2013-2014 में उन्होंने एक राजनेता को करोड़ों की जमीन […]
जमीन को लेकर हो चुकी है रंजना के नौकर की हत्या. एलएस कॉलेज के गेट के सटे रंजना भादुड़ी की पुस्तैनी जमीन थी. उनका अपने परिजनों से भी जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था. एक राजनेता उनकी जमीन खरीदने को इच्छुक थे. लेकिन वह अपने हिस्से की जमीन देने को राजी नहीं थी. उन्हें जमीन को लेकर धमकी भी मिल रही थी. उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाने में केस भी दर्ज कराया था. उनके घर का सारा कामकाज वैशाली जिले के रहने वाला राजेंद्र देखता था. पांच मार्च 2013 की सुबह जमीन के लिए ही उनके नौकर राजेंद्र राय की गोली मार हत्या कर दी गयी थी.
इस कांड पर साढ़े चार साल पूर्व शहर में काफी बवाल मचा था. नेता जी अपने बेटा-बेटी के साथ पूछताछ के लिए थाने आने पड़ा था. हालांकि पुलिस जांच में नेता जी को क्लीन चिट मिल गयी थी. बाद में रंजना भादुड़ी उन्हें ही जमीन रजिस्ट्री कर शहर छोड़ दी थी.
टैक्स नहीं चुकाने पर भेजा गया नोटिस
वित्तीय वर्ष 2013-14 का
है मामला
276 सीसी के तहत हो सकती है कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement