मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल महानगर इकाई के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव को लेकर रार बढ़ती जा रही है. कौन है महानगर अध्यक्ष, इस सवाल पर पार्टी के बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है, जबकि कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. दो नवंबर को महानगर अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. निर्वाचन पदाधिकारी हरेकृष्ण यादव की मौजूदगी में पांच लोगों ने नामांकन किया.
आपसी सहमति के प्रयास में दो उम्मीदवारों ने शाहिद इकबाल मुन्ना के पक्ष में समर्थन करते हुए नाम वापस ले लिया. हालांकि दावेदारी को लेकर शाहिद इकबाल मुन्ना व निवर्तमान अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. विवाद की स्थिति को देखते हुए निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी. लेकिन, देर शाम वसीम अहमद मुन्ना ने अपने मनोनयन का दावा किया.
दल की मर्यादा तार-तार
महानगर राजद की पूर्व उपाध्यक्ष व वार्ड 18 की डेलीगेट खैरून निशा की अध्यक्षता में शनिवार को महिला कार्यकर्ताओं की बैठक इमामगंज स्थित मो इमाम के आवास पर हुई. महिला नेताओं ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा खुद को स्वयंभू अध्यक्ष घोषित करने से दल का संविधान व मर्यादा तार-तार हुई है. बैठक में राधा देवी, अर्चना देवी, रिजवाना परवीन, सुनीता देवी, मुन्नी खातुन, शम्सा खातुन, आशा देवी, आमना खातुन, अख्तरी बेगम, मेहरू निशा, मधु कुमारी, अर्चना देवी, उमा देवी, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थीं.
पार्टी की मर्यादा को पहुंचायी ठेस
राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने राजद सुप्रीमो को पत्र लिखकर संविधान के अनुसार महानगर अध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग की है. कहा है कि निवर्तमान अध्यक्ष ने पार्टी की मर्यादा को ठेस पहुंचायी है.
दलविरोधी कार्यों में शामिल होने का आरोप
जिला राजद अकलियत कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष एम मेंहदी इमाम ने निवर्तमान महानगर अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना पर दलविरोधी कार्यों में शामिल होने का आरोप लगाया है. सदस्यों की बैठक जूरन छपरा स्थित मो मेराज के आवास पर हुई. वक्ताओं ने कहा कि मुन्ना ने स्वयं को अध्यक्ष घोषित करके पार्टी के अनुशासन को भंग करने का काम किया है. बैठक में मो सेराज करैशी, अनवर अली, मो निजाम, मो खुर्शीद अकरम, मो सद्दाम, जियाउल हक, पप्पू, प्रवेश अंसारी, मो हलीम, मो नजीर आदि मौजूद थे.
मुन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग
महानगर राजद के पूर्व महासचिव विजय कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र भेज कर वसीम अहमद मुन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. कहा है कि मुन्ना ने पार्टी की मर्यादा से खिलवाड़ किया है. आरोप लगाया कि मुन्ना महानगर में भाजपा एजेंट के रूप में काम करते हैं.