मुजफ्फरपुर : प्यार कब और किससे हो जाए, यह कोई नहीं जानता. एक शराब कारोबारी के इश्क में फंसी विवाहिता ने पति के घर से करीब 50 लाख रुपये नकदी व जेवर के साथ फरार हो गयी. शुक्रवार को मिठनपुरा से प्रेमी के साथ पकड़ी गयी तो लोग हैरान रह गये. पति ने तो नाता तोड़ने की बात कही ही, मायके वाले भी विवाहिता के इस कदम को लेकर रिश्ता तोड़ लिया है. देर रात तक नगर थाना में इसको लेकर पंचायत चलती रही. पति उससे चोरी कर लाये गये रुपये व आभूषण के साथ संबंध तोड़ लेने की बांड बनाने की बात कह रहा था.
Advertisement
माफिया के इश्क में करोड़पति पति को छोड़ा
मुजफ्फरपुर : प्यार कब और किससे हो जाए, यह कोई नहीं जानता. एक शराब कारोबारी के इश्क में फंसी विवाहिता ने पति के घर से करीब 50 लाख रुपये नकदी व जेवर के साथ फरार हो गयी. शुक्रवार को मिठनपुरा से प्रेमी के साथ पकड़ी गयी तो लोग हैरान रह गये. पति ने तो नाता […]
तीन दिन पूर्व गुवाहाटी से प्रेमी के संग हुई थी फरार
शहर के बैरिया की रहने वाली महिला की शादी साढ़े तीन साल पहले गुवाहाटी के व्यवसायी से हुई थी. 31 अक्तूबर को वह अपने प्रेमी हाजीपुर के शातिर अपराधी सह शराब व्यवसायी के साथ फरार हो गयी. घर से फरार होने के पूर्व उसने पति को संगीत समारोह में शामिल होने की बात बतायी थी. देर रात जब वह घर लौट कर नहीं आयी तो पति ने असम के पलटन बाजार थाने में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
दुकान में प्रेमी के साथ धरायी
विवाहिता को बरामद करने के लिए पुलिस उसके मोबाइल के टावर लोकेशन पर लगातार निगरानी रख रही थी. फरार होने के बाद से उसका टावर लोकेशन मुजफ्फरपुर में होने की जानकारी मिलते ही गुवाहाटी पुलिस ने उसके पति को दी. इसके बाद वह शहर के नगर थाने पर पहुंच थानेदार केपी सिंह को इस मामले की लिखित जानकारी दी. उसका टावर लोकेशन मिठनपुरा क्षेत्र में मिला. पुलिस ने दोनों को एक दुकान में छापेमारी कर बरामद कर लिया.
पति के घर से 50 लाख नकदी व आभूषण लेकर प्रेमी संग भागी विवाहिता
शादी के पहले से ही शराब व्यवसायी से था प्रेम . शादी के पहले विवाहिता हाजीपुर में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. वहां उसकी जान-पहचान एक शातिर अपराधी से हो गयी. बाद में दोनों के बीच प्रेम हो गया. इस बात से अनभिज्ञ माता-पिता ने उसकी शादी कर दी. शादी के बाद भी दोनों के बीच प्रेम संबंध बरकरार रहा. दोनों में बातचीत होती रही. वह बराबर उससे मिलने गुवाहाटी भी जाता था. वर्तमान में उसका प्रेमी शराब का बड़े पैमाने पर व्यवसाय करता है. इस मामले में वह हाल-फिलहाल जेल भी गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement