Advertisement
बहू को बंधक बनाने में होटल व्यवसायी की हो रही तलाश
मुजफ्फरपुर : दहेज के लिए बहू को बंधक बना प्रताड़ित करने के आरोपित पति अनिल कुमार साह और होटल व्यवसायी ससुर राजेंद्र साह सहित अन्य पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. चार दिनों से बंद पीड़िता ज्योति को मंगलवार की देर रात […]
मुजफ्फरपुर : दहेज के लिए बहू को बंधक बना प्रताड़ित करने के आरोपित पति अनिल कुमार साह और होटल व्यवसायी ससुर राजेंद्र साह सहित अन्य पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
हालांकि सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. चार दिनों से बंद पीड़िता ज्योति को मंगलवार की देर रात महिला थाना पुलिस ने इमलीचट्टी स्थित उसकी ससुराल स्थित मकान के एक कमरे से ताला तोड़ बरामद किया था. ज्योति के बयान पर उसके पति अनिल कुमार साह, ससुर राजेंद्र साह, सास गायत्री देवी, देवर सन्नी कुमार और सोहन कुमार के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज हुई है.
पीड़िता को ससुराल से मिल रही धमकी
पति अनिल कुमार साह और ससुरालवाले पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के बाद पीड़िता ज्योति को धमकी मिल रही है. ससुर राजेंद्र साह केस वापस नहीं लेने पर उसे और उसके परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है. ज्योति ने इस मामले की शिकायत महिला थानेदार ज्योति कुमारी से की है. पूर्वी चंपारण की ज्योति कुमारी की शादी वर्ष 2010 में ब्रह्मपुरा स्थित इमलीचट्टी के अनिल कुमार साह से हुई थी. शादी के बाद से ही ज्योति के पति अनिल और ससुरालवाले उससे दहेज की मांग कर रहे थे. इनकार करने पर उसे घर में बंद कर मारपीट की जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement