Advertisement
तीन दिनों से गायब सगी बहनों का शव बूढ़ी गंडक से बरामद
पानापुर : छठ के पारन के दिन घाट पर से गायब हुई पानापुर नरियार गांव के राजदेव राय की दो पुत्रियों का शव रविवार की शाम सिवाईपट्टी थाने के रघई घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में दिखा. सूचना मिलने पर परिजनों ने 18 वर्षीया विनीता कुमारी और 15 वर्षीया मेनका के शव को नदी […]
पानापुर : छठ के पारन के दिन घाट पर से गायब हुई पानापुर नरियार गांव के राजदेव राय की दो पुत्रियों का शव रविवार की शाम सिवाईपट्टी थाने के रघई घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में दिखा. सूचना मिलने पर परिजनों ने 18 वर्षीया विनीता कुमारी और 15 वर्षीया मेनका के शव को नदी से बाहर निकलवाया. शव निकाले जाने के दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
पानापुर ओपी अंतर्गत नरियार गांव के राजदेव राय की दो पुत्री विनीता और मेनका 27 अक्तूबर की सुबह छठ के बाद नहाने गयी थी. इसी दौरान नदी में डूब गयी. कुहासा के कारण उस समय पता नहीं चल पाया. धूप होने के बाद पूरे दिन पुलिस के साथ नदी में महाजाल से खोजबीन की गयी. तीन दिनों से लगातार खोजबीन के दौरान भी कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. रविवार की शाम चार बजे स्थानीय लोगों ने मोबाइल पर कॉल कर रघई पुल के पास नदी में शव को बहते देखे जाने की सूचना दी.
इस सूचना के बाद मुखिया पति सुदीप बैठा व अन्य ग्रामीणों के साथ राजदेव राय का पूरा परिवार रघई घाट पहुंचा. नदी से दोनों बहनों की शव को छान कर निकाला गया. मौके पर मौजूद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement