पूछताछ के दौरान स्कूल प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए पुलिस जांच में पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया. साथ ही दोषी हॉस्टल के छात्रों को चिह्नित करने का भी आश्वासन दिया. प्रभारी थानेदार विनोद कुमार देर शाम तक स्कूल प्रशासन से पूछताछ की. नगर डीएसपी ने बताया कि छात्र की मौत के मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.
दोषियों को चिह्नित कर सजा दिलायी जायेगी. बता दें कि 13 अक्तूबर को चंद्रलोक चौक स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल की छात्रों के पिटाई से स्थानीय छात्र विवेक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. दस दिनों तक पटना में इलाजरत रहने के बाद उसने दम तोड़ दिया था. मामले में पुलिस ने हॉस्टल के इंचार्ज व गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मृतक छात्र विवेक के परिजन दोषी छात्र को सजा दिलाने की मांग लगातार पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से कर रहे हैं.