22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट के लिए सप्तक्रांति में मारपीट, हंगामा

जंकशन पर ट्रेनों में शनिवार को उमड़ी सीजन की सर्वाधिक भीड़, मिथिला एक्स. में अफरातफरी सुरक्षाकर्मियों ने लाइन लगा कर यात्रियों को जेनरल कोच में चढ़ाया, महिला कोच का गेट नहीं खुलने पर दिखी नाराजगी मुजफ्फरपुर : दीपावली व छठ के बाद परदेस लौटने के लिए शनिवार को जंक्शन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. […]

जंकशन पर ट्रेनों में शनिवार को उमड़ी सीजन की सर्वाधिक भीड़, मिथिला एक्स. में अफरातफरी

सुरक्षाकर्मियों ने लाइन लगा कर यात्रियों को जेनरल कोच में चढ़ाया, महिला कोच का गेट नहीं खुलने पर दिखी नाराजगी
मुजफ्फरपुर : दीपावली व छठ के बाद परदेस लौटने के लिए शनिवार को जंक्शन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह में दिल्ली जानेवाली ट्रेनें वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति व सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ दिखी. दोपहर बाद कोलकाता, मुंबई व पंजाब जानेवाले यात्रियों की भीड़ देर शाम तक जंक्शन पर जमी थी. सुबह दस बजे से भीड़ बढ़ने के साथ सुरक्षा में तैनात आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने दिल्ली, मुंबई व हावड़ा स्टेशन की तर्ज पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर रस्सी से घेराबंदी कर यात्रियों की लाइन लगवायी.
इसके बाद सप्तक्रांति एक्सप्रेस के सामान्य कोच में लाइन लगा कर बारी-बारी से यात्रियों को चढ़ाया गया. हालांकि, तमाम सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आते ही अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने लाइन तोड़ कर ट्रेन में सवार होने की कोशिश शुरू कर दी. इस दौरान आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी को लाठी भी चलानी पड़ी, लेकिन मौके पर तैनात स्टेशन डायरेक्टर जेपी त्रिवेदी व आरपीएफ के अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित कर ट्रेन को रवाना किया.
स्लीपर कोच बनी जेनरल बोगी
शनिवार को ट्रेनों में इस सीजन की सर्वाधिक भीड़ दिखी. सबसे बुरा हाल दिल्ली व हावड़ा रूट की ट्रेनों की है. दिल्ली व आनंद विहार जानेवाली वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच, जनरल कोच में तब्दील हो गये हैं. मुंबई जानेवाली पवन एक्सप्रेस व हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस का भी यही हाल है. इन ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही थी. टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्री स्लीपर कोच में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं. इन ट्रेनों के थर्ड एसी कोच में भी बड़ी संख्या में वेटिंग टिकट पर लोग यात्रा कर रहे हैं.
स्टेशन डायरेक्टर व मंडल अधिकारी
भीड़ पर रख रहे नजर
जनरल कोच में तब्दील हो गये कई
ट्रेनों के स्लीपर कोच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें