मुजफ्फरपुर : जयनगर से दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शनिवार आठ घंटे के अंतराल पर दो बार दिल्ली गयी. इससे यात्री के साथ रेल अधिकारी भी खासा परेशान दिखे. दरअसल, 27 अक्तूबर को जयनगर से दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी के विलंब रहने के कारण यह ट्रेन 20 घंटे विलंब से शनिवार यानी 28 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे के आसपास दिल्ली रवाना हुई. रात करीब दस बजे पांच घंटे विलंब से 28 अक्तूबर को दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी गयी.
इसके अलावा 27 को जयनगर से अमृतसर जानेवाली सरयू-यमुना एक्सप्रेस 26 घंटे विलंब से 28 अक्तूबर को गयी. शहीद एक्सप्रेस भी 12 घंटे देर से चली. मिथिला, लिच्छवी समेत कई ट्रेनों का यही हाल है. इससे यात्रियों को जंक्शन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों व बुजुर्गों के साथ यात्रा करनेवाले परिवार को हो रही है.