18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता

पूर्व महासचिव रामानंद प्रसाद सिंह के निधन पर करेंगे शोकसभा जिला बार एसोसिएशन की बैठक कर सर्वसम्मति से लिया फैसला मुजफ्फरपुर : जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रामानंद प्रसाद सिंह के निधन पर 30 अक्तूबर को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे. शनिवार को बार लाइब्रेरी हाॅल में एक आपात बैठक अध्यक्ष नवल […]

पूर्व महासचिव रामानंद प्रसाद सिंह के निधन पर करेंगे शोकसभा

जिला बार एसोसिएशन की बैठक कर सर्वसम्मति से लिया फैसला
मुजफ्फरपुर : जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रामानंद प्रसाद सिंह के निधन पर 30 अक्तूबर को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे. शनिवार को बार लाइब्रेरी हाॅल में एक आपात बैठक अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. पूर्व महासचिव के जिला बार एसोसिएशन के प्रति उनके योगदान को देखते हुए श्रद्धांजलि स्वरूप ऐसा निर्णय लिया गया है.
सोमवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए वकालतखाना भवन में दोपहर 1:30 बजे दो मिनट का मौन रखा जायेगा. एडवोकेट एसोसिएशन व महासचिव सचिदानन्द सिंह ने जिला जज से मिल कर उन्हें जानकारी दी. संयुक्त सचिव अरविंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है. बैठक में जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयमंगल प्रसाद, जय प्रकाश सहाय, अरविन्द कुमार सिंह, अशोक कुमार, राजीव कुमार सिंह, आनन्द कुमार, नीरज कुमार, चंद्रभूषण सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें