मुजफ्फरपुरः आचार संहिता मामले में सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद एवं लालगंज के पूर्व विधायक के विरुद्ध धारा-188 के तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोप गठित करते हुए, मामले में साक्ष्य के लिए निर्धारित करते हुए 21 अप्रैल की तिथि निर्धारित किया है. आरोप गठन के समय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसपी सिंह की अदालत में सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद एवं लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला(मुन्ना शुक्ला) मौजूद थे.
जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को आरोप का सारांश सुनाते हुए आरोप गठित कर दिया है. विदित हो कि वर्ष 2009 में हुए लोक सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर सहायक आपूर्ति पदाधिकारी पूर्वी शंकर मेहता ने सांसद कैप्टन निषाद व पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज कराया था.
पुलिस को दिये आवेदन में बताया गया था कि 2009 में उक्त दोनों प्रत्याशी निर्धारित संख्या से अधिक समर्थकों के साथ समाहरणालय में प्रवेश कर गये थे. जो आचार संहिता का उल्लंघन है.