मुजफ्फरपुरः एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर हरशेर गांव में छापेमारी कर बुधवार को लैंड माइंस बिछाने का एक्सपर्ट नक्सली मो जलील को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर एएसपी के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी की गयी. पूछताछ में यह भी मामला सामने आया है कि वह लोक सभा चुनाव के दौरान लैंड माइंस बिछाने की डील भी कर रखा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे गांव में छापेमारी कर पकड़ा है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है.