मुजफ्फरपुर : बिजली कनेक्शन देने में निजी कंपनी एस्सेल व एबीपीडीसीएल लक्ष्य से पीछे चल रहा है, जबकि दिसंबर 2018 तक सभी को कनेक्शन दिया जाना है. एबीपीडीसीएल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में प्रति दिन 10 बीपीएल व 5 एपीएल परिवार काे कनेक्शन दिया जा रहा है. मंगलवार को डीएम के अध्यक्षता में हुई […]
मुजफ्फरपुर : बिजली कनेक्शन देने में निजी कंपनी एस्सेल व एबीपीडीसीएल लक्ष्य से पीछे चल रहा है, जबकि दिसंबर 2018 तक सभी को कनेक्शन दिया जाना है. एबीपीडीसीएल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में प्रति दिन 10 बीपीएल व 5 एपीएल परिवार काे कनेक्शन दिया जा रहा है. मंगलवार को डीएम के अध्यक्षता में हुई बिजली की समीक्षा बैठक में यह मामला सामने आया है. अभियंता ने बताया कि एक टीम में दो मिस्त्री रहने के कारण कनेक्शन देने में देरी हो रही है.
इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जल्द मैन पावर बढ़ा कर कनेक्शन कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. बताया गया कि नन डीएफ एरिया में 58000 हजार एपीएल को कनेक्शन दिया जाना है.
एपीएल परिवार को कनेक्शन देने काम गोदरेज कंपनी कर रही है. जिले के 194 पंचायतों में कनेक्शन का कार्य चल रहा है. एस्सेल के अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 2017 – 18 में 40000 हजार परिवार को कनेक्शन दिया जाना था. जिसमें से अब तक 17326 परिवार को कनेक्शन दिया जा चुका है. उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं मिलने को लेकर आ रही शिकायत पर डीएम ने अधिकारियों काे चेतावनी देते हुए सुधार करने को कहा. इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता को लेकर रिपोर्ट तैयार करने की बात भी कही गयी.