28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तक शुरू नहीं हुआ पीएचडी का विशेष कोर्स

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पूर्व से पीएचडी कोर्स कर रहे छात्र-छात्रओं को यूजीसी के रेगुलेशन 2009 के दायरे में लाने के लिए इन दिनों छह माह का विशेष कोर्स कराया जा रहा है. ये कोर्स पिछले तीन माह से संबंधित विभागों में चल रहे हैं. पर अब तक एजुकेशन के तीन दर्जन से अधिक […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पूर्व से पीएचडी कोर्स कर रहे छात्र-छात्रओं को यूजीसी के रेगुलेशन 2009 के दायरे में लाने के लिए इन दिनों छह माह का विशेष कोर्स कराया जा रहा है. ये कोर्स पिछले तीन माह से संबंधित विभागों में चल रहे हैं.

पर अब तक एजुकेशन के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्रओं को यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी है. इसका कारण कोर्स के लिए स्थल का चयन न हो पाना है. विवि प्रशासन ने शुरुआत में सभी विषयों के छात्रों के लिए विशेष कोर्स वनस्पति विज्ञान, भौतिकी व गणित विभाग में कराने का फैसला लिया था. पर बाद में विभागाध्यक्षों के विरोध के बाद इसे संबंधित विभागों में कराने का फैसला लिया गया. फिलहाल एजुकेशन कोर्स के लिए अलग से कोई विभाग नहीं है.

उसे मनोविज्ञान विभाग के साथ टैग किया गया है. इनके विशेष कोर्स का मामला एकेडमिक कौंसिल में उठा. उसमें तुर्की बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ रश्मि प्रभा ने विशेष कोर्स अपने यहां कराने की बात कही. पर विवि के एजुकेशन डीन डॉ एआर खान ने इसका विरोध किया. उनका तर्क था कि वहां इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाओं की कमी है. यही नहीं वहां जाने में भी छात्र-छात्रओं को परेशानी होगी. उन्होंने विशेष कोर्स एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट कराने की सलाह दी. हालांकि इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है.

स्थल को लेकर विशेष कोर्स की कक्षा शुरू नहीं हो सकी है. अगले सप्ताह तुर्की बीएड कॉलेज के प्राचार्य व एजुकेशन के डीन के साथ बातचीत कर कोई-न-कोई हल निकाल लिया जायेगा.

डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, कुलानुशासक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें