मुजफ्फरपुर: मेडिकल फ्लाइ ओवर के नीचे सोमवार की रात अहियापुर पुलिस ने छह अपराधियों को घटना को अंजाम देने की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया. सभी अपराधियों का सत्यापन कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया. अहियापुर थाना के सब-इंस्पेक्टर अशोक दास ने बताया कि अपराधियों के घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसकी को लेकर सोमवार की रात में मेडिकल फ्लाइ ओवर के नीचे छापेमारी कर छह अपराधियों को हिरासत में लिया गया. मौके पर अपराधियों से एक चोरी की पल्सर बाइक व तीन धारदार हथियार बरामद किया गया.
बड़ी घटना को देने की थी योजना : फ्लाइ ओवर के समीप से गिरफ्तार विजय छपरा का जुल्मी सहनी, भिखनपुर का कृष्णा साह, दिनेश कुमार व राजेश कुमार, गणोशपुर का शंकर महतो और फतेपुर के सुनील कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना था कि वे लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे.
दर्जनों कांडों में थी इनकी तलाश : अहियापुर फ्लाइ ओवर के पास से हिरासत में लिये गये अपराधियों की तलाश अहियापुर थाना को दर्जनों कांडो में थी. पुलिस के अनुसार चुनाव के माहौल में इनकी गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है. साथ में हाल में घटी घटनाओं का रहस्य भी खुलने का संभावना है. इनके गिरफ्तार होने से पुलिस को उम्मीद है कि अहियापुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
रिमांड पर लेगी पुलिस : गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस जल्द रिमांड पर लेने की योजना बना रही है. इन अपराधियों पर दर्जनों हत्या, चोरी, लूट, मारपीट , छिनतई आदि जैसे कांडों में तलाश है. रिमांड पर लेने से दर्जनों कांड के खुलासा हो सकता है.