मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर : नेपाल बॉर्डर से सटे रेलखंड पर नक्सली के साथ आतंकी हमले का भी खतरा है. पिछले वर्ष घोड़ासहन स्टेशन के पास रेल ट्रैक व चलती ट्रेन को उड़ाने की नाकाम कोशिश की गयी थी. मामले का कनेक्शन नेपाल से मिला था. अभी दीपावली व छठ पर्व को लेकर हाई अलर्ट है. ऐसे में नक्सली के साथ आतंकी हमला होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.
आरपीएफ इसको लेकर एसएसबी के साथ तालमेल रख रहा है. उक्त बातें पूर्व मध्य रेल आरपीएफ के आइजी रविंद्र वर्मा ने बुधवार को समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम ऑफिस में आयोजित बैठक के दौरान कही. मंडल के सभी इंस्पेक्टर के साथ पर्व व अलर्ट को लेकर बैठक आयोजित की गई थी.
आइजी ने कहा कि पर्व को लेकर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ होगी. इसको लेकर मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है. फुट ओवरब्रिज, प्लेटफॉमाें व सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है. वहीं पर्व को लेकर आपराधिक घटनायें भी बढ़ जाती है. ऐसे में वारदातों पर नियंत्रण को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. यह टीम ट्रेनों में एस्कॉर्ट कर रहीं है. वहीं सभी पोस्ट का रिव्यू कर वहां मैन पावर बढाया जायेगा. समस्तीपुर मंडल को दो आरपीएसएफ कंपनी देने का प्रयास भी किया जा रहा है. बैठक में हेडक्वार्टर कमांडेंट व्यास मुनि सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट एके शाही, इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव, सुशील कुमार, अशोक कुमार, बीपी मंडल आदि मौजूद थे.