28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी व नक्सली हमले की आशंका से रेल प्रशासन अलर्ट, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर : नेपाल बॉर्डर से सटे रेलखंड पर नक्सली के साथ आतंकी हमले का भी खतरा है. पिछले वर्ष घोड़ासहन स्टेशन के पास रेल ट्रैक व चलती ट्रेन को उड़ाने की नाकाम कोशिश की गयी थी. मामले का कनेक्शन नेपाल से मिला था. अभी दीपावली व छठ पर्व को लेकर हाई अलर्ट है. ऐसे में […]

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर : नेपाल बॉर्डर से सटे रेलखंड पर नक्सली के साथ आतंकी हमले का भी खतरा है. पिछले वर्ष घोड़ासहन स्टेशन के पास रेल ट्रैक व चलती ट्रेन को उड़ाने की नाकाम कोशिश की गयी थी. मामले का कनेक्शन नेपाल से मिला था. अभी दीपावली व छठ पर्व को लेकर हाई अलर्ट है. ऐसे में नक्सली के साथ आतंकी हमला होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.

आरपीएफ इसको लेकर एसएसबी के साथ तालमेल रख रहा है. उक्त बातें पूर्व मध्य रेल आरपीएफ के आइजी रविंद्र वर्मा ने बुधवार को समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम ऑफिस में आयोजित बैठक के दौरान कही. मंडल के सभी इंस्पेक्टर के साथ पर्व व अलर्ट को लेकर बैठक आयोजित की गई थी.


आइजी ने कहा कि पर्व को लेकर यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ होगी. इसको लेकर मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है. फुट ओवरब्रिज, प्लेटफॉमाें व सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है. वहीं पर्व को लेकर आपराधिक घटनायें भी बढ़ जाती है. ऐसे में वारदातों पर नियंत्रण को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है. यह टीम ट्रेनों में एस्कॉर्ट कर रहीं है. वहीं सभी पोस्ट का रिव्यू कर वहां मैन पावर बढाया जायेगा. समस्तीपुर मंडल को दो आरपीएसएफ कंपनी देने का प्रयास भी किया जा रहा है. बैठक में हेडक्वार्टर कमांडेंट व्यास मुनि सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट एके शाही, इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव, सुशील कुमार, अशोक कुमार, बीपी मंडल आदि मौजूद थे.
छठ में नदी व पोखर के किनारे नियंत्रित स्पीड से चलेंगी ट्रेनें
डीआरएम रविंद्र कुमार जैन ने छठ पर्व के मद्देनजर नदी व पोखर के किनारें की रेल लाइन पर कॉशन दिया है. इससे ट्रेनें नियंत्रित स्पीड से चलेंगी. वहीं डीआरएम ने लोगों से अपील किया है कि त्योहार अच्छे से मनाये पर रेल ट्रैक से दूरी बनाये रखे. उन्होंने भीड़ नियंत्रित करने के लिये आरपीएफ को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें