19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायघाट में भी नवविवाहिता व परिजनों की बेरहमी से पुलिस ने की थी पिटाई

मुजफ्फरपुर : कटरा के भोंरहां से पांच माह पूर्व गायघाट पुलिस भी ऐसा शर्मनाक हरकत कर चुकी है. थाना क्षेत्र के गायघाट पश्चिमी टोले में शादी की रात ही नवविवाहिता और उसकी बहन को पीटते हुए थाने ले आयी थी. गंभीर रूप से घायल नवविवाहिता जूली और उसकी बड़ी बहन का इलाज कराने के बजाय […]

मुजफ्फरपुर : कटरा के भोंरहां से पांच माह पूर्व गायघाट पुलिस भी ऐसा शर्मनाक हरकत कर चुकी है. थाना क्षेत्र के गायघाट पश्चिमी टोले में शादी की रात ही नवविवाहिता और उसकी बहन को पीटते हुए थाने ले आयी थी. गंभीर रूप से घायल नवविवाहिता जूली और उसकी बड़ी बहन का इलाज कराने के बजाय दोनों पर मैथी के युवक अभिनव को अपहृत कर जबरन शादी करने का आरोप लगाते हुए जेल भेजा था.

लेकिन गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों को जेल प्रशासन ने जब रखने से इनकार कर दिया तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोशल मीडिया पर नवविवाहिता और उसकी बहन की निर्मम पिटायी की वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक संगठनों के आंदोलन से पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की नींद खुली.

एसएसपी ने पूर्वी डीएसपी से मामले की जांच करा इस मामले में दोषी पाये गये थानेदार के साथ ही थाने में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को लाइन हाजिर कर दिया था.
गायघाट थाना क्षेत्र के पछियारी टोला में विगत 25 मई को जूली और मैथी गांव के अभिनव की शादी संपन्न हुई थी. समारोह के दौरान ही देर रात अचानक वहां गायघाट पुलिस पहुंची और सीधे घर में घुस दूल्हा अभिनव को खींच कर अपने साथ ले जाने लगी. विरोध करने पर नवविवाहिता जूली उसकी बहन को घसीटते हुए पुलिस जीप में बैठा थाने ले गयी और वहां पांच घंटे तक निर्दयता से पिटायी की. घटना के दूसरे ही दिन दोनों बहनों को अभिनव के अपहरण के आरोप में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. लेकिन जेलर मधुबाला उसकी स्थिति देख जेल में रखने से इनकार करते हुए लौटा दिया. इसके बाद सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें