पटना पुलिस 2.48 लाख रुपये साइबर ठगी में शामिल अपराधियों की तलाश में मिठनपुरा पहुंची. थानेदार को आवेदन देकर इस मामले में शामिल क्लब रोड के शजरनी लेन निवासी प्रिंस शर्मा के सत्यापन के साथ ही उसकी गिरफ्तारी का आग्रह किया.
इसके बाद गश्ती दल उक्त मुहल्ले में रामकृष्णा नगर के जमादार दीपक कुमार सिंह के साथ पहुंच पूछताछ की. लेकिन इस नाम पते के किसी भी व्यक्ति के वहां नहीं होने की जानकारी मिली. अब पटना पुलिस नगर थाने में प्रिंस शर्मा को तलाश करने की रणनीति बनायी है. ढाई माह पूर्व पटना के न्यू जगनपुरा की वंदना 23 जुलाई को एटीएम में राशि की निकासी करने गयी थी.