23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही ने मांगी व्यवसायी से रंगदारी, की फायरिंग

मुजफ्फरपुर: लोगों की सुरक्षा करने वाला पुलिस कर्मी ही रंगदारी को लेकर अपने ही गांव में एक सीमेंट-छड़ व्यवसायी पर अपने दो साथियों के साथ हमला बोल दिया. इस दौरान उसने अपनी 9 एमएम की सरकारी पिस्तौल से तीन चक्र गोलियां चलायीं. साथ ही, व्यवसायी को धमकी दी कि अगर जल्द पैसे नहीं दिये तो […]

मुजफ्फरपुर: लोगों की सुरक्षा करने वाला पुलिस कर्मी ही रंगदारी को लेकर अपने ही गांव में एक सीमेंट-छड़ व्यवसायी पर अपने दो साथियों के साथ हमला बोल दिया. इस दौरान उसने अपनी 9 एमएम की सरकारी पिस्तौल से तीन चक्र गोलियां चलायीं.

साथ ही, व्यवसायी को धमकी दी कि अगर जल्द पैसे नहीं दिये तो गोली के खोखे से पूंजीपति बन जाओगे. घटना सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर ओपी अंतर्गत नवादा गांव की है. ग्रामीणों के सहयोग से जैतपुर पुलिस ने शिवहर पुलिस बल में कार्यरत नवादा निवासी आरक्षी ब्रजेश सिंह व उसके साथी परिवेश सिंह को पकड़ लिया. जबकि शत्रुघA भागने में सफल रहा. सरैया थानाध्यक्ष सतेंद्र राम ने बताया कि इस संबंध में रंगदारी मांगने और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. व्यवसायी मुकेश कुमार ने बताया कि वे सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद कर रहे थे.

इसी बीच ब्रजेश सिंह, परिवेश सिंह व शत्रुघA सिंह आ धमके और गाली गलौज करते हुए पिस्तौल से तीन चक्र गोलियां चलायीं. वे जान बचा कर भागे. ब्रजेश भी साथियों के साथ वहां से भाग गया. उन्होंने इस घटना की सूचना जैतपुर पुलिस को दी. इस बीच वे तीनों फिर वहां आ धमके. इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गयी. पुलिस व स्थानीय लोगों ने ब्रजेश और परिवेश को पकड़ लिया.

मुकेश ने बताया कि होली से एक दिन पहले ब्रजेश ने दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. जैतपुर स्थित उसके भतीजे नीरज कुमार के कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान पर जाकर उससे भी रंगदारी मांगी थी व मारपीट कर उसे घायल कर दिया था. धमकी दी थी कि पुलिस का सूचना दी तो गोली के खोखा से धनी बना देंगे. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ब्रह्नापुरा स्थित एक शराब की दुकान पर भी ब्रजेश ने गोली चलायी थी. लेकिन उस समय वह भाग निकला था.

गोली चलाने वाला गिरफ्तार आरक्षी ब्रजेश सिंह शिवहर जिला पुलिस बल में पदस्थापित है. उसके पास से सरकारी पिस्तौल, छह कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया जायेगा.
रंजीत कुमार मिश्र

एसएसपी, मुजफ्फरपुर

डीएसपी हेड क्वार्टर नागेंद्र सिंह को मंगलवार को हाइकोर्ट जाना था. वे उसे साथ लेकर गये थे. शाम तक मुजफ्फरपुर में उनके साथ था. ब्रजेश ने जिस तरह पुलिस महकमे को बदनाम किया है, वह बर्दाश्त योग्य नहीं है. उसे जेल जाना चाहिए.

सुनील कुमार, एसपी, शिवहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें