मुजफ्फरपुर: एइएस के लक्षणों से पीड़ित मीनापुर स्थित बिशुनपुर पांडेय के सात वर्षीय विवेक कुमार सोमवार को केजरीवाल अस्पताल में भरती किया गया. वह तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था.
डॉ अविनाश कुमार ने उसे भरती कर इलाज शुरू कर दिया. डॉ मुकेश झा ने भी बच्चे की स्थिति का जायजा लिया. देर रात तक बच्चे की हालत में सुधार नहीं थी.
हालांकि डॉक्टरों का कहना था कि अभी बच्चे को एइएस का मरीज नहीं कहा जा सकता. रात भर इलाज से होने वाले प्रभाव व जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उधर एसकेएमसीएच में के पीयूसीआई में भरती तीन वर्षीया अंजलि कुमारी की हालत स्थिर बनी हुई है. हालांकि डॉक्टर अभी उसे एइएस का मरीज नहीं मान रहे हैं.