खास तौर पर बॉर्डर इलाके से जुड़े इलाके में बिना देर किये पुलिस की चौकसी तेज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिक, जिनके पास वैध पासपोर्ट व अन्य कागजात नहीं है, उनकी जांच कर कानूनी कार्रवाई के लिए कहा गया है.
Advertisement
रोहिंग्या घुसपैठ रोकने के लिए बॉर्डर इलाके में चलेगा सर्च अभियान
मुजफ्फरपुर: रोहिंग्या घुसपैठी को लेकर गृह विभाग (भारत सरकार) ने सूबे के आला अधिकारियों को अलर्ट किया है. विभाग के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने पत्र जारी कर बताया है कि हाल के दिनों की आतंकी घटनाओं के मद्देनजर पुलिस प्रशासन व खुफिया एजेंसी को विदेशी नागरिक की गतिविधि पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता […]
मुजफ्फरपुर: रोहिंग्या घुसपैठी को लेकर गृह विभाग (भारत सरकार) ने सूबे के आला अधिकारियों को अलर्ट किया है. विभाग के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार ने पत्र जारी कर बताया है कि हाल के दिनों की आतंकी घटनाओं के मद्देनजर पुलिस प्रशासन व खुफिया एजेंसी को विदेशी नागरिक की गतिविधि पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है.
एसएसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों को किया अलर्ट : जिले के व्यावसायिक, सार्वजनिक परिवहन स्थान व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर आतंकवादी कोहराम मचाने की साजिश रच रहे हैं. आतंकियों की योजना की भनक जिला और पुलिस प्रशासन को लग गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों को पत्र लिख अलर्ट रहने की हिदायत दी है. जिले के रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, बस स्टैंड, भीड़-भाड़वाले व्यावसायिक संस्थानों पर विशेष निगाह रखने की जरूरत है. इन स्थानों पर संदिग्ध वस्तु पाये जाने पर मुख्यालय को सूचना देने व आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
राेहिंग्या के प्रवेश पर रोक लगे : हिंदू जनजागृति समिति ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन देकर रोहिंग्या मुसलमानों के प्रवेश पर रोक व चीनी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. समिति के मुकेश चौधरी ने कहा कि सरकार को इस पर गंभीर होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement