Advertisement
मुजफ्फरपुर : इंजीनियरिंग कॉलेजों व पॉलिटेक्निक को मिलेंगे 541 प्रोफेसर
मुजफ्फरपुर : राज्य के तकनीकी कॉलेजों में जल्द ही प्रोफेसरों की कमी दूर हो जायेगी. गेट से बिहार के लिए 541 नये प्रोफेसर मिल रहे हैं. इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए 141 प्रोफेसर आ गये हैं. अभी और 150 आनेवाले हैं. वहीं, पॉलिटेक्निक के लिए 250 प्रोफेसर मिल रहे हैं. सभी कॉलेजों से फीडबैक लेकर इनकी […]
मुजफ्फरपुर : राज्य के तकनीकी कॉलेजों में जल्द ही प्रोफेसरों की कमी दूर हो जायेगी. गेट से बिहार के लिए 541 नये प्रोफेसर मिल रहे हैं. इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए 141 प्रोफेसर आ गये हैं. अभी और 150 आनेवाले हैं. वहीं, पॉलिटेक्निक के लिए 250 प्रोफेसर मिल रहे हैं. सभी कॉलेजों से फीडबैक लेकर इनकी तैनाती कर दी जायेगी, जिससे एकेडमिक माहौल बनाने में मदद मिलेगी. यह कहना है बिहार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जय कुमार सिंह का.
वे गुरुवार को एमआईटी के एवीएम सभागार में एमटेक के नये सत्रारंभ समारोह में बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि बिहार की 12 करोड़ की आबादी में छह करोड़ युवा है. यह राज्य के लिए चुनौती के साथ एक बड़ा अवसर भी है. बिहार आज एक बड़े बाजार के रूप में स्थापित हो चुका है.
नयी इंडस्ट्री की सबसे अधिक संभावना बिहार में दिख रही है. जब औद्योगिकीकरण होगा, तो युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार मिलेगा. मंत्री ने कहा कि जहाज व रेल इंजन निर्माण करनेवाली बड़ी कंपनी जी इलेक्ट्रिकल की फैक्टरी मढ़ौरा में स्थापित हो रही है.
कंपनी के साथ सरकार का समझौता है कि इसमें 50 प्रतिशत इंजीनियर बिहार के ही होंगे. मंत्री ने छात्रों का आह्वान किया कि नये आइडियाज विकसित करें, इसमें सरकार साथ देगी. उन्होंने इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप का थीम भी बताया. वे अपना प्रोजेक्ट बनायें, जिस पर उद्योग विभाग से मिलकर काम कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement