Advertisement
पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल याित्रयों ने किया हंमामा
मुजफ्फरपुर: जंक्शन पर बुधवार रात समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इस कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन जंक्शन पर खड़ी रही. इससे आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया. स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में भी पहुंच यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद आनन-फानन में दूसरा इंजन लगा रात आठ बजे के आसपास ट्रेन को […]
मुजफ्फरपुर: जंक्शन पर बुधवार रात समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इस कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन जंक्शन पर खड़ी रही. इससे आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया. स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में भी पहुंच यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद आनन-फानन में दूसरा इंजन लगा रात आठ बजे के आसपास ट्रेन को हाजीपुर के लिए रवाना किया गया.
इधर, ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार की सुबह जमुई-चौरा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी का बहाव होने के कारण सुबह एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. इससे 13005 हावड़ा अमृतसर मेल, 18181 टाटा छपरा एक्सप्रेस, 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा. परिचालन बाधित होने से मिथिला एक्सप्रेस तीन घंटा 40 मिनट, टाटा छपरा एक्सप्रेस 6.45 घंटा व बाघ एक्सप्रेस 5.20 घंटा विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची.
नारायणपुर का आज निरीक्षण करेंगे सीएसओ : पूर्व मध्य रेल के सीएसओ (चीफ सेफ्टी ऑफिसर) संजीव कुमार शर्मा बुधवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. सीएसओ के आने की सूचना पर स्थानीय अधिकारी देर रात तक अलर्ट रहे. वे गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद दिन में नारायणपुर स्टेशन लायेंगे. वहां कैरेज विभाग की तरफ से संरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें वे शामिल होंगे. इधर, सीएसओ के प्रोग्राम को देखते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तैनात डिप्टी एसएस एमके राय को फिलहाल नारायणपुर जंक्शन के एसएस का कार्यभार संभालने का निर्देश सोनपुर मंडल से मिला है. नारायणपुर के एसएस क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में रिफ्रेशर कोर्स कर रहे हैं.
बरौनी-गोंदिया को चेन पुलिंग कर रोका, एक गिरफ्तार : गोंदिया एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर कुढ़नी में रोक दिया. इसके बाद ट्रेन सुरक्षा की ड्यूटी में लगे आरपीएफ के जवान ने मुन्ना राम नामक एक यात्री को गिरफ्तार किया. वह कुढ़नी का ही रहनेवाला है. वहीं अवैध वेंडर को आरपीएफ ने दबोचा है. ट्रेन में बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थ बेच रहे तीन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने की है.
जीएम डीके गायेन बने रेलवे बोर्ड कार्मिक के सदस्य : पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायेन को प्रोन्नति देने के बाद उन्हें रेलवे बोर्ड (कार्मिक) के मेंबर स्टाफ के पद पर तबादला कर दिया गया है. तबादले के बाद बुधवार को डीके गायेन ने पदभार भी ग्रहण कर लिया. जानकारी हो कि डीके गायेन ने अगस्त 2016 में महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था. उनका पूर्व मध्य रेल में 14 महीनों का कार्यकाल रहा. रेलवे बोर्ड का मेंबर ऑफ स्टाफ बनाने के बाद बुधवार को उन्हें पूर्व मध्य रेल की तरफ से विदाई दी गयी.
मनीष बने सोनपुर मंडल के नये एडीआरएम : सोनपुर मंडल के नये एडीआरएम मनीष कुमार बनाये गये हैं. मनीष भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी हैं. रेलवे बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. धनबाद व दानापुर में भी नये एडीआरएम की पोस्टिंग की गयी है. सोनपुर मंडल के एडीआरएम आरपी मिश्रा की पोस्टिंग अभी कहीं नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement