मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में जल्द ही सिटी स्कैन मशीन की सुविधा मिलेगी. गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा. रेडियोलॉजी विभाग में मशीन लगेगी. प्राचार्य विकास कुमार ने बताया कि यह जानकारी दी है. वही अधीक्षक जीके ठाकुर ने बताया कि पीपीपी मोड के तहत सरकार ने यह सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है.
सीतामढ़ी का मरीज लापता : एसकेएमसीएच में भर्ती सीतामढ़ी के सुरसंड के पठनपुरा निवासी दहाउर साह लापता है. बुधवार को कक्ष में नहीं मिलने पर खोजबीन हुई. उसके पुत्र राजू ने बताया कि एक हफ्ते से वह कक्ष संख्या तीन में भर्ती था. वह चाय लेने के लिए निकले थे, उसके बाद से लापता है.
डॉक्टर के निधन पर शोकसभा
एसकेएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टर एमपी शर्मा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने बताया कि उनकी मौत से रेडियोलाॅजी विभाग को बड़ी क्षति हुई है.
दीपावली में अस्पतालों में तैनात रहेंगे डॉक्टर : दीपावली में आतिशबाजी या आग लगने की घटनाओं में प्रभावित लोगों को समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक इंतजाम किये हैं. सदर अस्पताल में दीपावली के दिन अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था रहेगी. इसके दीपावली के दो दिन पहले से डाॅक्टरों को 24 घंटे अस्पताल में रहने के निर्देश दिये गये हैं. दीपावली तक सदर अस्पतालों में अतिरिक्त दवाओं के साथ चिकित्सकों और कर्मचारियों की भी तैनाती की गयी है.
सीएस डॉ ललिता सिंह ने बताया कि दीपावली में शहर के बाजारों में काफी भीड़ होती है. इसके अलावा आतिशबाजी, आग लगने की घटनाओं या किसी तरह के हादसे की आशंका को देखते हुए अस्पतालों में समुचित इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावा सभी पीएचसी में अतिरिक्त बेड रखने को कहा गया है. अस्पतालों में नेत्र रोग विशेषज्ञों को भी 24 घंटे तैनात किये जाने को कहा गया है.