30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथैया थानाध्यक्ष को कुचलने का प्रयास

मोतीपुर: शराब की खेप लेकर रविवार की अहले सुबह जा रहे लाल रंग की कार ने कथैया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, वह बाल-बाल बच गये. थानाध्यक्ष ने शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए एक राउंड फायरिंग की. इसके बाद उसे 30 कार्टन शराब के साथ दबोच लिया. हालांकि, कार […]

मोतीपुर: शराब की खेप लेकर रविवार की अहले सुबह जा रहे लाल रंग की कार ने कथैया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, वह बाल-बाल बच गये. थानाध्यक्ष ने शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए एक राउंड फायरिंग की. इसके बाद उसे 30 कार्टन शराब के साथ दबोच लिया. हालांकि, कार का चालक भागने में कामयाब रहा. पकड़ा गया कारोबारी कांटी थाना क्षेत्र के फुलकाहां का मनीष कुमार है. जब्त शराब हरियाणा निर्मित हैं. इनमें रॉयल चैलेंज व रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब हैं.

जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही में लाल रंग की कार (बीआर1सी 3043) में शराब की खेप ले जायी जा रही है.

सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके की ओर भागे. थोड़ी दूर चलने के बाद उन्हें एक लाल रंग की कार दिखायी दी. उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान चालक ने रुकने के बजाय थानाध्यक्ष पर ही कार चढ़ाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष ने किसी तरह खुद को बचाया. कार को रोकने के लिए उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग की. इस बीच, खुद को घिरता देख चालक कार को छोड़ कर फरार हो गया. वहीं कारोबारी मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

30 कार्टन शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. मौके से कार भी जब्त की गयी है. पकड़े गये आरोपित की निशानदेही पर दूसरे कारोबारियों की तलाश की जा रही है. सिंडिकेट के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है.
कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी पश्चिमी
मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कारोबारी मनीष कुमार, कार मालिक व चालक को नामजद किया गया है. मनीष को जेल भेज दिया गया है.
प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कथैया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें