छठ पर्व की तैयारी. बूढ़ी गंडक में पानी कम होने की रफ्तार बढ़ायेगी परेशानी
Advertisement
आश्रम व लकड़ीढ़ाही में नहीं बनेंगे घाट
छठ पर्व की तैयारी. बूढ़ी गंडक में पानी कम होने की रफ्तार बढ़ायेगी परेशानी मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी किनारे छठ घाट बनाना इस बार मुश्किल हो सकता है. बाढ़ के बाद नदी के जलस्तर में कमी की रफ्तार काफी धीमी है. आश्रम व लकड़ीढ़ाही में जहां हर वर्ष छठ पूजा के लिए लोग घाट […]
मुजफ्फरपुर : बूढ़ी गंडक नदी किनारे छठ घाट बनाना इस बार मुश्किल हो सकता है. बाढ़ के बाद नदी के जलस्तर में कमी की रफ्तार काफी धीमी है. आश्रम व लकड़ीढ़ाही में जहां हर वर्ष छठ पूजा के लिए लोग घाट बनाते थे, इस बार वहां अभी पानी लगा ही हुआ है. अगले 15 दिनों में पानी तेजी से नहीं कम हुआ, तो इन दोनों घाटों पर छठ पूजा करना संभव नहीं होगा.
स्थानीय लोग बताते हैं कि पानी कम होने के बाद भी मिट्टी धंसने व दलदल की समस्या रहेगी. इससे दुर्घटना हो सकती है. यहां पहले से भी घाट की स्थिति सही नहीं है. सिकंदरपुर सीढ़ी व अखाड़ाघाट की स्थिति इन दोनों जगहों से बेहतर है. यहां पर पानी कम होने के बाद बनायी गयी पक्का सीढ़ी दिखने लगी है.
पानी सीढ़ी से काफी नीचे चला गया है. इससे नगर निगम को छठ व्रती की सुविधा के लिए इन दोनों जगहों पर घाट बनाने में परेशानी नहीं होगी. ऐसे निगम का मानना है कि अभी 20 दिन का समय है. इस बीच नदी का पानी तेजी से कम हो सकता है. 15 दिनों के अंदर स्थिति में काफी सुधार होगी. हालांकि, निगम नदी में ज्यादा पानी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की भी तलाश में है.
नगर आयुक्त ने घाटों का लिया जायजा : छठ पूजा में 20 दिन शेष बचे हैं, लेकिन अबतक कोई प्रशासनिक तैयारी शुरू नहीं हुई है. इसे देखते हुए नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व सामान्य शाखा प्रभारी सह वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी किनारे के सभी घाटों का निरीक्षण किया. वे सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से लकड़ीढ़ाही घाट तक गये.
इसके बाद सिटी मैनेजर को घाटों की सफाई कराने एवं उसे बेहतर करने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है.
पानी अधिक होने की स्थिति में निगम करेगा वैकल्पिक व्यवस्था
साहू पोखर की आज से निकाली जायेगी गाद
नगर आयुक्त ने शहर के उन तालाबों का भी निरीक्षण किया, जहां छठ व्रती पूजा करते हैं. वार्ड 41 व 42 में पड़नेवाले कालीबाड़ी रोड तीनपोखरिया को देखा. पानी अधिक होने पर नगर आयुक्त ने शुक्रवार से ही वहां पंपिंग सेट लगवा दिया है. साहू पोखर का भी नगर आयुक्त ने जायजा लिया. इसमें शनिवार से पंपिंग सेट लगा कर उड़ाही कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी, आरडीएस कॉलेज समेत शहर के ऐसे तालाब जहां छठ व्रती पूजा-अर्चना करते हैं, उन सभी तालाबों में पंपिंग सेट से उड़ाही कराने का निर्देश जलापूर्ति शाखा व बहलखाना प्रभारी को दिया है.
दीपावली व छठ को ध्यान में रख कराएं सफाई : नगर आयुक्त ने सभी अंचल निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था के लिए अलर्ट कर दिया है. अभी से दीपावली व छठ पूजा को ध्यान में रख सफाई कराने को कहा है. ऐसे शनिवार को इस मुद्दे पर नगर आयुक्त बैठक करेंगे. सामान्य शाखा प्रभारी ने बताया कि सभी तालाबों की सफाई कर उसके चारों ओर पूजा के लिए घाट बनाने का निर्देश दिया गया है.
बूढ़ी गंडक नदी में पानी कम नहीं होने पर शहर के तालाबों में भीड़ बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement