गौरतलब हो कि विगत 02 जुलाई को चतुर्भुज मेमोरियल ट्रस्ट के पास नगर थानेदार केपी सिंह ने छापेमारी की थी. उक्त छापेमारी में राजेश पटेल को शराब के साथ पकड़ा गया था. पूछताछ में राजेश ने पुलिस को राजेश उर्फ हनुमान को धंधे का सरगना बताया था. साथ ही शराब के खेप को गीता देवी के घर में छिपाकर रखे जाने का भी खुलासा कर दिया था.
Advertisement
शराब कारोबारी राजेश व गीता की संपत्ति राज्यसात की कवायद शुरू
मुजफ्फरपुर : शराब माफिया राजेश पटेल व गीता देवी की संपत्ति को राज्यसात करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए नगर थानेदार केपी सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. थानेदार के पत्र पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने दोनों आरोपित को नोटिस तामिला कराने का आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश […]
मुजफ्फरपुर : शराब माफिया राजेश पटेल व गीता देवी की संपत्ति को राज्यसात करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए नगर थानेदार केपी सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. थानेदार के पत्र पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने दोनों आरोपित को नोटिस तामिला कराने का आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश के बाद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद राजेश पटेल व गीता देवी को पुलिस ने नोटिस तामिला कराया है.
नोटिस तामिला के बाद इस मामले की सुनवाई की तिथि भी तय कर दी गयी है. आगामी 09 अक्तूबर को डीएम धर्मेंद्र सिंह की कोर्ट में उत्पाद अधिनियम के तहत सुनवाई होगी . इसमें राजेश पटेल व गीता देवी के संपत्ति को सरकारी घोषित करने के मामले में भी सुनवाई होनी है . दोनों आरोपितों को उक्त तिथि हो स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement