मुजफ्फरपुर: चमकी व तेज बुखार से पीड़ित बच्ची को शनिवार को एसकेएमसीएच के पीआइसीयू वार्ड में भरती कराया गया है. बच्ची कांटी थाना के गोपालपुर गांव के गोनौर राम की तीन वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी है. बच्ची को तीन दिन पूर्व तेज बुखार के कारण केजरीवाल अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां से शुक्रवार को एसकेएमसीएच भेज दिया गया. शनिवार को बच्ची की हालत बिगड़ते देख पीआइसीयू वार्ड में रखा गया है. वहां सीटी स्कैन व पैथोलॉजिकल जांच की गई है.
डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि लक्षण के आधार बच्ची का इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी की पुष्टि होगी. दिल्ली की टीम के नेतृत्वकर्ता डॉ मयंक कुमार ने डॉ गोपाल शंकर सहनी के साथ जाकर पीआइसीयू में बच्ची के हालत की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि 15 से 20 अप्रैल के बीच में दिल्ली की टीम मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यहां के तापमान व तमाम गतिविधियों की जानकारी लेगी.
डॉ सहनी ने एइएस से पीड़ित बच्चों की मौत के कारणों के बारे में बताया कि बच्चे में अचानक तेज बुखार, चमकी होना, ब्लड प्रेशर अधिक होना, मस्तिष्क में सूजन (सीरेब्रल) होना, शरीर में शुगर कम होना, सोडियम व पोटैशियम की कमी, सांस में दिक्कत होना मौत का कारण है. इन बच्चों का उपचार शुरू में हो तो जान बच सकती है.