Advertisement
सिकंदरपुर मन में खुलेगा योगा सेंटर, बुद्ध महावीर की आदमकद लगेगी प्रतिमा
मुजफ्फरपुर: इकोराइज कंपनी ने शहरी क्षेत्र के विकास के लिए जो एरिया बेस्ड डेवलमेंट प्लान बनाया है, उसमें सिकंदरपुर मन भी शामिल है. इसके सौंदर्यीकरण पर 250 से 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. योजना के तहत यहां न सिर्फ तीन छोटे-छोटे पार्क बनाये जायेंगे, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, एमपी थियेटर व बोटिंग की सुविधा […]
मुजफ्फरपुर: इकोराइज कंपनी ने शहरी क्षेत्र के विकास के लिए जो एरिया बेस्ड डेवलमेंट प्लान बनाया है, उसमें सिकंदरपुर मन भी शामिल है. इसके सौंदर्यीकरण पर 250 से 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. योजना के तहत यहां न सिर्फ तीन छोटे-छोटे पार्क बनाये जायेंगे, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, एमपी थियेटर व बोटिंग की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी. यहां सुबह-शाम सैर के लिए आने वाले लोगों को मेडिटेशन व योग की सुविधा भी उपलब्ध हो, इसके लिए यहां योगा सेंटर खोलने की भी योजना है. वहां बुद्ध व महावीर की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित होगी.
मन क्षेत्र में जो तीन पार्क बनने का प्रस्ताव है, उस पर तीन से साढ़े तीन करोड़ रुपये तक खर्च होने का अनुमान है. इसके लिए स्थल भी चिह्नित किये गये हैं. तीन में से दो पार्क करबला व रामेश्वर सिंह कॉलेज के समीप बनेंगे, जो करीब 20 कट्ठा में फैला होगा. वहीं तीसरा पार्क धोबी घाट के समीप साढ़े तीन कट्ठा जमीन में बनेगा. पार्क में पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
लोगों को आकर्षित करने के लिए वहां खुशबूदार पौधे लगाये जायेंगे. म्यूजिकल फाउंटेन का भी निर्माण होगा. छठ पूजा के लिए यहां पार्क के समीप ही तीन छठ घाट बनाने का भी प्रस्ताव है. इसके अलावा सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम के जीर्णोद्धार की योजना भी इसमें शामिल है.
मन में नहीं गिरेगा गंदा पानी
फिलहाल शहर के कई इलाकों का गंदा पानी सिकंदरपुर मन में गिराया जाता है. जल्दी ही इस पर भी रोक लग जायेगी. मन के सौंदर्यीकरण के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें मन के सटे नाला निर्माण की भी योजना है. शहर से आने वाले गंदा पानी को नाले की मदद से शहर से दूर ले जाया जायेगा. निकासी प्वाइंट पर एक बड़ा सोख्ता बनाने की भी योजना है.
दादर से सरैयागंज तक बनेगी नयी सड़क
सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण योजना में दादर चौक से सरैयागंज मोड़ तक एक नयी सड़क के निर्माण का भी प्रस्ताव है. यह सड़क दादर पुलिस लाइन से सिकंदरपुर मन होते हुए जूरन छपरा डीएम आवास, मुजफ्फरपुर क्लब के पीछे से योगिया मठ होते हुए सिकंदरपुर मोड़ तक जायेगी. इस सड़क के निर्माण से सरैयागंज टावर से जूरन छपरा व बैरिया जाने वाली सड़क से लोड घटेगा. इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement