19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक में थाइमेट कीटनाशक के बीच लदा था कार्टन, राजेपुर के पास छापेमारी, साहेबगंज में 350 कार्टन शराब जब्त

साहेबगंज: राजेपुर के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग में सोमवार की देर रात पुलिस ने शराब लदे ट्रक के साथ चालक को पकड़ लिया. इस दौरान कारोबारी राजीव भागने में सफल रहा. चालक हरियाणा के सोनीपत निवासी राजकुमार है. ट्रक पर 350 कार्टन शराब मालाथियोन कीटनाशक के बोरा बीच छिपा कर रखी गयी थी. थानाध्यक्ष नवीन कुमार […]

साहेबगंज: राजेपुर के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग में सोमवार की देर रात पुलिस ने शराब लदे ट्रक के साथ चालक को पकड़ लिया. इस दौरान कारोबारी राजीव भागने में सफल रहा. चालक हरियाणा के सोनीपत निवासी राजकुमार है.
ट्रक पर 350 कार्टन शराब मालाथियोन कीटनाशक के बोरा बीच छिपा कर रखी गयी थी. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शराब लदा ट्रक मोतीपुर की ओर जा रहा है. राजेपुर के पास ट्रक को पकड़ लिया. राजकुमार हरियाणा के सोनीपत के दुबेरा और राजीव सीसाना गांव का है. एसडीपीओ शंकर झा ने बताया कि दो मोबाइल नंबर मिले है, जिससे मुख्य कारोबारी का सुराग मिला है. दीवाली को लेकर खेप मंगायी गयी थी. जब्त ट्रक की राज्यसात होगी. जब्त शराब की कीमत सवा करोड़ है.
खरौना में खेत से देसी शराब बनाने की सामग्री जब्त : कुढ़नी. तुर्की ओपी क्षेत्र के खरौना जयराम स्थित मुसहर टोला गांव में मंगलवार को धान के खेत में शराब रखी जाने की सूचना जीविका की महिला ने वरीय पुलिस पदाधिकरी को दी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर कुढ़नी थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम, तुर्की प्रभारी चरणजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने धान के खेत में रखे गये दो गैलन को जब्त कर लिया है. गैलन में देसी शराब बनाने के लिये महुआ के साथ गुड़ और रासायनिक खाद को मिलाकर रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें