28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरूराज पुलिस की चूक से हुई घटना

मोतीपुर : बरूराज के फुलवरिया चौक पर हुई घटना में स्थानीय पुुलिस की चूक मानी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान बुधवार को भी फुलवरिया चौक पर पानापुर और अंडौल गांव के युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. जिसे पुलिस नहीं रोक पायी. शनिवार की […]

मोतीपुर : बरूराज के फुलवरिया चौक पर हुई घटना में स्थानीय पुुलिस की चूक मानी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान बुधवार को भी फुलवरिया चौक पर पानापुर और अंडौल गांव के युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. जिसे पुलिस नहीं रोक पायी. शनिवार की देर रात भी ताजिया में शामिल युवकों की टीम ने पूजा पंडाल गेट को नुकसान पहुंचाया था. दोनों घटनाओं को नजरअंदाज करना पुलिस को भारी पड़ गया. अगर पहले से ही पुलिस की बड़ी संख्या में मौजूदगी होती तो रविवार की घटना को रोका जा सकता था. यहीं नहीं, अगर फुलवरिया चौक पर पूजा का आयोजन था, तो इस रास्ते दिन और रात में जूलूस ले जाने की अनुमति थाना ने कैसे दी?इस बात पर भी सवाल उठ रहे है. शांति समिति की हुई बैठक, जवानों ने किया फ्लैग मार्च.
दिन भर तनाव की स्थिति : बरूराज में दूसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की. दोनों पक्षों के दस-दस लोगों को शामिल कर बैठक में भाग लेने की सहमति बनी.
सौहार्द बिगाड़ने वालों पर हो कार्रवाई : सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.उक्त बातें सांसद रामा सिंह ने सोमवार की शाम फुलवारिया चौक पर कही. वे दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प का जायजा लेने पहुंचे थे.
उन्होंने सीओ शिवाजी सिंह को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा. इस दौरान लोगों ने उनसे फुलवारिया चौक पर छह बेड का अस्पताल बनाने व सड़कों के पक्कीकरण मांग की. मौके पर पूर्व मुखिया अशोक सिंह, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह गंगा प्रसाद सिंह, कृष्णा चौधरी, माधव भगत, ब्रजकिशोर सिंह, अशोक सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंह, किशोरी नंदन पंकज, भूली भगत, अभिमन्यु पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें